नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह बड़ा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में फरवरी 2026 से खेला जाएगा.
टीम की कमान एक बार फिर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के हाथों में होगी. अफगानिस्तान की टीम पिछले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल तक पहुंची थी और अब वे एशियाई मैदानों पर और बेहतर करने की उम्मीद कर रहे हैं.
टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है. गुलबदीन नईब मध्यक्रम को मजबूती देंगे, जबकि नवीन-उल-हक चोट से उबरकर तेज गेंदबाजी को मजबूत बनाएंगे. फजलहक फारूकी भी टीम में लौटे हैं, जो हाल की सीरीज में नहीं खेल पाए थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहिदुल्लाह कमाल और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक ने अच्छे प्रदर्शन से अपनी जगह बरकरार रखी है. युवा तेज गेंदबाज अब्दुल्लाह अहमदजई को पहली बार मुख्य टीम में जगह मिली है. स्पिन गेंदबाजी अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत है और मुजीब उर रहमान की वापसी से यह और मजबूत हो गई है.
वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान की टीम यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी. यह सीरीज 19 से 22 जनवरी तक होगी. यही टीम दोनों जगह खेलेगी, जिससे खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा.
टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ग्रुप डी में है. उनके साथ न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा हैं. टीम का पहला मुकाबला 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा कि पिछले वर्ल्ड कप की सफलता को आगे बढ़ाना चाहते हैं. एशियाई पिचें अफगानिस्तान को सूट करती हैं इसलिए उम्मीदें ज्यादा हैं.
मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलिमानखिल ने बताया कि टीम चयन में काफी विचार किया गया. गुलबदीन और नवीन की वापसी से टीम को फायदा होगा.
राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन-उल-हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान.
रिजर्व खिलाड़ी: अल्लाह गजनफर, इजाज अहमदजई, जिया उर रहमान शरीफी.