Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, जानें विराट का कौन सा 'पावरफुल' रिकॉर्ड तोड़ा

Asia Cup 2025:14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई और इतिहास रचते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आइए जानें अभिषेक ने विराट का कौन सा 'पावरफुल' रिकॉर्ड तोडा है.

x
Anubhaw Mani Tripathi

Asia Cup 2025: 14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई और इतिहास रचते हुए विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 128 रनों के लक्ष्य को मुश्किल पिच पर आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें अभिषेक की ताबड़तोड़ शुरुआत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

पावरप्ले में अभिषेक का जलवा

मात्र 25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक ने पावरप्ले में 13 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन ठोक डाले. खास बात यह रही कि उन्होंने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की पहली दो गेंदों पर ही चौका और छक्का जड़ दिया.

खिलाड़ी पावरप्ले में रन
स्थान 
साल 
अजिंक्य रहाणे 25 अहमदाबाद 2012 (28th दिसंबर)
केएल राहुल 28 दुबई
2022 (4th सितम्बर)
रोहित शर्मा 28 दुबई 2022 (4th सितम्बर)
विराट कोहली 29 दुबई 2022 (28th अगस्त)
अभिषेक शर्मा 31 दुबई 2025 (14th सितम्बर)

इस शानदार प्रदर्शन के साथ अभिषेक भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबले के पावरप्ले में 30 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2022 में दुबई में ही 29 रन बनाए थे.

पावरप्ले रिकॉर्ड्स की सूची

अभिषेक का 31 रन का स्कोर भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबलों के पावरप्ले में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस सूची में पहले दो स्थान पाकिस्तान के नासिर जमशेद (34 रन, 2012) और इमरान नजीर (33 रन, 2007) के नाम हैं. भारत की ओर से अन्य बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और केएल राहुल (28 रन, 2022) तथा अजिंक्य रहाणे (25 रन, 2012) का नाम शामिल है.

मैच में भारत की शानदार जीत

हालांकि अभिषेक चौथे ओवर में सैम आयुब की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन उनकी तेजतर्रार पारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर टीम को 25 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई. इसके अलावा, अभिषेक के नाम इस साल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रनों की पावरप्ले पारी का रिकॉर्ड भी है, जिसमें उन्होंने 135 रन बनाए थे.