menu-icon
India Daily

अभिषेक शर्मा बल्ले से छोड़िए अब गेंद से मचाएंगे 'तबाही', वीडियो में देखें कैसे दिखाया फिरकी का जादू

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बल्ले से तबाही मचाते हुए देखा गया है. हालांकिस अब वे गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है.

mishra
अभिषेक शर्मा बल्ले से छोड़िए अब गेंद से मचाएंगे 'तबाही', वीडियो में देखें कैसे दिखाया फिरकी का जादू
Courtesy: BCCI (X)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से खूब तबाही मचाई है. उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए टी20 इंटरनेशनल में लगभग 190 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

अभिषेक कई मौकों पर गेंदबाजी भी कर चुके हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने बहुत कम गेंदबाजी की है. हालांकि, अब तक 6 विकेट हासिल कर चुके हैं. टीम इंडिया को अब अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है और इससे पहले वे अभ्यास करते दिखे हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं अभिषेक

दरअसल, इस वक्त टीम इंडिया का कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं है, जिसकी वजह से लगभग सभी स्टार खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है. इसी कड़ी में अभिषेक भी पंजाब की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं.

नेट्स में अभ्यास करते दिखे अभिषेक

बता दें कि पंजाब को अपना अगला मैच 29 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ जयपुर में खेलना है. इस मुकाबले से पहले अभिषेक को नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी की और ऐसा लग रहा है कि वे आने वाले मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं.

यहां पर देखें वीडियो-

विजय हजारे के बाद न्यूजीलैंड से होगी सीरीज

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड से सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. कीवी टीम के खिलाफ अभिषेक टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है.

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

अभिषेक अगर टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हैं, तो ये भारत के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. इससे भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिलेगा और कप्तान के लिए भी ये राहत भरी खबर होगी. बता दें कि अभिषेक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.