menu-icon
India Daily

Year Ender 2025: इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, इस खिलाड़ी का नाम देख चौंक जाएंगे आप!

टेस्ट क्रिकेट में इस साल कई युवा बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला और उन्होंने खूब रन बनाए. ऐसे में साल की समाप्ति पर आइए देखते हैं कि 2025 में किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक रन बनाए हैं.

mishra
Year Ender 2025: इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, इस खिलाड़ी का नाम देख चौंक जाएंगे आप!
Courtesy: X

नई दिल्ली: साल 2025 अब अपनी समाप्ति की तरफ है और ये साल क्रिकेट के लिए भी काफी बेहतरीन रहा है. 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और उन्होंने दिग्गजों को कड़ी टक्कर दी है.

इसके अलावा कुछ नाम इसमें ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आप चौंक जाने वाले हैं. बता दें कि इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने की बात करें तो इसमें भारत के कप्तान शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है.

शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर

टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है. गिल ने इस साल 9 टेस्ट मैच की 16 पारियों में 65.53 की औसत के साथ 983 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.

तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का नाम है, जिन्होंने 11 मैचों में 79.40 की औसत के साथ 817 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर भारत के केएल राहुल मौजूद हैं और उन्होंने 10 मैचों में 813 रन बनाए हैं.

रूट-ब्रूक का नाम भी शामिल

अगर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो इसमें चौथे नंबर जो रूट का नाम शामिल है. रूट ने 10 मैचों में 805 रन बनाए थे. रूट ने इस दौरान 4 शतक भी लगाए हैं.

रूट के अलावा इंग्लैंड के ही युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक का नाम शामिल है. ब्रूक ने 10 मैचों में 771 रन बनाए थे और वे लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे.

जडेजा का नाम भी शामिल

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जडेजा का नाम चौंकाने वाला है क्योंकि ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हुए दिखाई देते हैं. जडेजा ने इस साल 10 मैचों में 764 रन बनाए थे और इसी के साथ वे लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं.

टॉप-10 की बात करें तो छठे पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी (767), आठवें पर यशस्वी जायसवाल (745) , 9वें पर बेन डकेट (735) और 10वें नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे का नाम है, जिन्होंने 697 रन बनाए हैं.