ITR दाखिल ना करने पर लगेगा जुर्माना: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माने के साथ आयकर रिटर्न (ITR) भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है. अगर इस तारीख तक आईटीआर फाइल नहीं किया तो 5 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा. हालांकि जिन टैक्स पेयर्स की आय 5 लाख से कम है उन्हें केवल 1000 रुपए का जुर्माना देना होगा.
बैंक लॉकर कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य: RBI के अनुसार, संशोधित बैंक लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2023 तक की गई है. ऐसा न होने पर आपका लॉकर फ्रीज कर दिया जाएगा.
नई सिम खरीदने पर KYC जरूरी: 1 जनवरी 2024 से नया सिम खरीदने पर ग्राहकों को केवाईसी जमा करना होगा. केवाईसी सिस्टम पेपर बेस्ड होगा. केवल दूरसंचार कंपनियां ही ई-केवाईसी कर पाएंगी.
डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य: 1 जनवरी 2024 तक डीमैट धाताधारकों के लिए अकाउंट में नॉमिनी का नाम जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा न होने पर अकाउंट होल्डर शेयरों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
निष्क्रिय यूपीआई आईडी होंगी बंद: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट ऐप्स (गूगल-पे, पेटीएम, फोन पे) आदि से उन यूपीआई आईडी व नंबरों को निष्क्रिय करने के लिए कहा है जो 1 साल से अधिक से डेड हैं. इन्हें हटाने की डेडलाइन 31 दिसंबर है.