फोटो: दिल्ली में हर तरफ पानी ही पानी, 10 तस्वीरों में देखें यमुना का रौद्र रूप
Flood In Delhi: दिल्ली के यमुना नदी में आई बाढ़ का पानी अब शहरों में घुसने लगा है. निचले इलाकों के लोग बेघर हो रहे हैं. इन 10 तस्वीरों से दिल्ली के हालात और यमुना का रौद्र रूप समझिए.
दिल्ली में जलस्तर बढ़ने की वजह से जीटी करनाल रोड पर यातायात रोक दी गई है. सड़कों पर बस की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है.
दिल्ली में जलस्तर बढ़ने की वजह से जीटी करनाल रोड पर यातायात रोक दी गई है. सड़कों पर बस की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है.
दिल्ली के निचले हिस्सों में रहने वाले लोग बेघर हो रहे हैं. उनके घरों में पानी भर गया है.
दिल्ली के निचले हिस्सों में रहने वाले लोग बेघर हो रहे हैं. उनके घरों में पानी भर गया है.
वहीं, जलस्तर और बाढ़ से बढ़ रहे घतरे को देखते हुए लोग ट्रक और ट्रैक्टर के सहारे घर सामान किसी सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं.
वहीं, जलस्तर और बाढ़ से बढ़ रहे घतरे को देखते हुए लोग ट्रक और ट्रैक्टर के सहारे घर सामान किसी सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं.
घरों में नाले का पानी घुसने से कीड़े और सांप का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में हर कोई ऊंची सतह की तलाश कर वहां अपना आशियाना बसाए हुए है.
घरों में नाले का पानी घुसने से कीड़े और सांप का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में हर कोई ऊंची सतह की तलाश कर वहां अपना आशियाना बसाए हुए है.
वजीराबाद में सिग्नेचर ब्रिज के पास गढ़ी मांडू गांव जलमग्न हो गया है. ज्यादातर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और बाकी को नावों की मदद से बचाया जा रहा है.
वजीराबाद में सिग्नेचर ब्रिज के पास गढ़ी मांडू गांव जलमग्न हो गया है. ज्यादातर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और बाकी को नावों की मदद से बचाया जा रहा है.
सिविल लाइंस-चन्दगीराम अखाड़ा से राजघाट आने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी भर जाने के बाद एक तरफ के इस पूरे रूट को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है. राजघाट से सिविल लाइंस की तरफ जाने का रास्ता ही खुला है.
सिविल लाइंस-चन्दगीराम अखाड़ा से राजघाट आने वाले रास्ते पर बाढ़ का पानी भर जाने के बाद एक तरफ के इस पूरे रूट को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है. राजघाट से सिविल लाइंस की तरफ जाने का रास्ता ही खुला है.
नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए आउटर रिंग रोड से वजीराबाद ब्रिज, पुश्ता रोड और विकास मार्ग से होते हुए या आउटर रिंग रोड से अरिहंत मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग और विकास मार्ग से होते हुए जाएं.
नॉर्थ और साउथ दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए आउटर रिंग रोड से वजीराबाद ब्रिज, पुश्ता रोड और विकास मार्ग से होते हुए या आउटर रिंग रोड से अरिहंत मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग और विकास मार्ग से होते हुए जाएं.
यमुना का पानी सड़क पर आने से इन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित है. वहीं, दिल्ली में कई जगहों पर कांवड़ियों का मूवमेंट है इसलिए डायवर्जन किया जा रहा है.
यमुना का पानी सड़क पर आने से इन रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित है. वहीं, दिल्ली में कई जगहों पर कांवड़ियों का मूवमेंट है इसलिए डायवर्जन किया जा रहा है.
ईस्ट और वेस्ट दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए पंजाबी बाग चौक से रिंग रोड, अरिहंत मार्ग, आउटर रिंग रोड और वजीराबाद ब्रिज होते हुए जा सकते हैं या फिर पंजाब बाग चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, सराय काले खां और रिंग रोड से होते हुए विकास मार्ग की तरफ जा सकते हैं.
ईस्ट और वेस्ट दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए पंजाबी बाग चौक से रिंग रोड, अरिहंत मार्ग, आउटर रिंग रोड और वजीराबाद ब्रिज होते हुए जा सकते हैं या फिर पंजाब बाग चौक से रिंग रोड, धौला कुआं, सराय काले खां और रिंग रोड से होते हुए विकास मार्ग की तरफ जा सकते हैं.