साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस साई पल्लवी आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं.
एक्ट्रेस को नैचुरल ब्यूटी भी कहा जाता है. क्योंकि बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस काफी प्यारी दिखती हैं.
साई पल्लवी की कभी भी मेकअप यूज नहीं करती हैं और वह सिंपल रहना ही पसंद करती है.
साई पल्लवी को अक्सर आपने साड़ी में देखा होगा और यही बात उनको सबसे खास बनाता है.
साई पल्लवी सुंदर होने के साथ-साथ एक अच्छी कलाकार भी हैं.
एक्ट्रेस की स्माइल जो कि उनके चेहरे पर देख आपका भी दिल पिघल जाएगा.
साई पल्लवी कई लोगों के दिलों पर राज करती हैं और वह बहुत लोगों की क्रश हैं.