25 मिनट की दूरी है...विदाई पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मां से कही थी ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की थी. शादी के 14 दिन बाद एक्ट्रेस को उनकी मां की याद सता रही हैं और उन्होंने कुछ फोटो शेयर कर अपनी विदाई की बात बताई है और बताया कि कैसे जब उनकी मां भावुक हुईं थी तो अभिनेत्री ने उन्हें समझाया था.

auth-image
India Daily Live
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा
Social Media

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की थी. दोनों की शादी के बाद काफी हंगामा हुआ, कुछ ने इनकी शादी को सपोर्ट किया तो वहीं कुछ यूजर्स ने सोनाक्षी को ट्रोल किया. हालांकि, एक्ट्रेस की अपनी मर्जी है इसमें कोई और कुछ कहने वाला कौन होता है.

Social Media

विदाई की फोटो शेयर

सोनाक्षी सिन्हा के घर पर भी उनकी और जहीर की शादी को लेकर थोड़ी अनबन थी लेकिन बाद में सब मान गए. सोनाक्षी सिन्हा ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी विदाई की फोटो शेयर की है जो कि काफी पसंद की जा रही है.

Social Media

जूहू से ब्रांदा 25 किमीं की दूरी पर है

अब इस बीच सोनाक्षी ने अपनी मां और पिता संग फोटो साझा की है जिसमें उनकी मां और पिता दोनों इमोशनल दिख रहे हैं. फोटो को साझा करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- मां को जब इस बात का एहसास हुआ कि उनकी बेटी विदा होने वाली है तो वो फफक-फफक के रोने लगीं. तब मैंने उनको समझाया कि मां चिंता मत करो जूहू से ब्रांदा 25 किमीं की दूरी पर है.

Social Media

सोनाक्षी ने आगे लिखा

इसके बाद सोनाक्षी ने आगे लिखा कि आज मैं उन्हें थोड़ा मिस कर रही हूं लेकिन मैंने भी अपने आप को यही कहके समझाया कि जूहू से ब्रांदा 25 किमीं की दूरी पर है. मुझे विश्वास है कि संडे को सिंधी कढ़ी जरूर बनी होगी.

Social Media

जहीर ने किया रिएक्ट

सोनाक्षी की इस फोटो को देख कई सितारों ने रिएक्ट किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पति जहीर इकबाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इमोशनल वाली इमोजी और हार्ट वाली इमोजी शेयर की है.

India Daily