इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म एनिमल को लेकर काफी सुर्खियों में है.
एक्ट्रेस नेशनल क्रश कही जाती है और इनकी लोग काफी तारीफ करते हैं.
रश्मिका हर लुक में कहर ढाती हैं लेकिन उनके साड़ी लुक की हर कोई तारीफ करता है.
ये रहे रश्मिका मंदाना के टॉप साड़ी लुक, आप भी देखें
इस रेड साड़ी में रश्मिका बेहद सुंदर दिख रही हैं और हर कोई इनकी काफी तारीफ कर रहा है.
साड़ी में एक्ट्रेस बालों को कर्ल रखा है जो कि उन पर काफी जच रहा है.
रश्मिका इस साड़ी के साथ बिना मेकअप में भी हसीन दिख रही हैं.