Salman Khan Birthday: सलमान खान के 8 आइकॉनिक स्टाइल, फैंस जिन्हें आज भी करते हैं कॉपी
90 के दशक में सलमान अपनी कई फिल्मों में लेदर जैकेट पहने दिखाई दिए थे, जिसके बाद लेदर जैकेट का जमकर ट्रेंड देखने को मिला था.
होठों के बीच दबी सिगरेट और बीच की मांग...फिल्म तेरे नाम में सलमान खान का यह लुक उनके फैंस के बीच काफी हिट हुआ था. हर कोई सलमान के इस लुक की कॉपी कर रहा था.
सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान द्वारा पहनी गई FRIENDS लिखी हुई काले रंग की टोपी उनके फैंस के बीच एक ट्रेंड बन गई थी. लोगों ने जमकर सलमान की इस स्टाइल को कॉपी किया था.
'ओ ओ जाने जाना...' गाने में सलमान द्वारा पहनी गई फटी जींस ने जमकर धमाल मचाया था. इस गाने के हिट होने के बाद सलमान खान के चाहने वालों ने जमकर फटी हुई जींस पहनी थीं. आज तक इन जीन्स का क्रेज बना हुआ है.
नब्बे के दशक में सलमान अपनी कई फिल्मों में जींस के साथ ढीली-ढाली Ganjis पहने दिखे थे. उनके फैंस ने उनकी इस स्टाइल को जमकर कॉपी किया था.
सलमान ने जो पहना वो एक ट्रेंड बन गया. कानों में सिल्वर बालियों वाले उनके लुक ने जमकर पॉपुलैरिटी बटोरी थी.
हाथ में ब्रेसलेट पहने का ट्रेंड भी सलमान खान ने ही सेट किया था. सलमान लंबे समय से अपने हाथ में ब्रेसलेट पहनते हैं. सलमान के चाहने वाले उनके इस लुक को जमकर कॉपी करते हैं.