Lok Sabha Elections 2024: मुसलमान, हिंदुत्व और शाहजादे पर जुबानी जंग, कर्नाटक में सियासी 'नाटक'

Abhishek Shukla
Last Updated : Monday, 29 April 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में की सियासी जंग, अब धार्मिक जंग में बदल गई है. पूरे चुनाव में 'मुस्लिम तुष्टीकरण, हिंदुत्व, परिवारवाद, मंगलसूत्र और संपत्ति' ऐसे सियासी टूल बने हैं, जिनके इर्दगिर्द ही नेता अपनी जनसभाओं में बयान दे रहे हैं. कांग्रेस एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ध्रुवीकरण का आरोप लगा रही है, वहीं जवाब में बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण करती है. सैम पित्रोदा के संपत्ति पर दिए गए बयान को बीजेपी सियासी मुद्दा बना चुकी है और हर सभा में उस बयान का जिक्र कर रही है. इंडिया ब्लॉक बनाम एनडीए की जंग, अब हिंदुत्व बनाम सेक्युलर की लड़ाई में तब्दील होती नजर आ रही है. कर्नाटक में पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते का नाम सेक्स स्कैंडल में सामने आया है, उस पर भी हंगामा बरपा है. पढ़ें चुनावी माहौल के पल-पल की खबर, इंडिया डेली लाइव पर.

06:43 AM (15 minutes ago )

एक नजर, आज की प्रमुख चुनावी रैलियों पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कर्नाटक दौरा आज, बागलकोटी में करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, सोलापुर, सतारा और पुणे में करेंगे जनसभा
राहुल गांधी का गुजरात दौरा आज, पाटन में करेंगे जनसभा
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, बिलासपुर में करेंगे रैली