CSK Vs SRH: चेपॉक में चला चेन्नई का जादू, हैदराबाद की बुरी हार

CSK Vs SRH: रविवार को चेपॉक में आईपीएल 2024 का 46 वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर जीत हासिल कर ली है.

India Daily Live
LIVETV

CSK Vs SRH: आईपीएल के 46वें मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को हरा दिया. चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने एसआरएच को 78 रनों से हराया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए येलो जर्सी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. हैदराबाद को 78 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. 18.5 ओवर में एसआरएच की पूरी टीम ऑल आउट हो गई. आज कप्तान ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेली. 

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद  की शुरुआत खास नहीं रही. पावर हिटर ट्रेविस हेड दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर तुषार देशपांडे का शिकार बन गए. हेड ने 7 गेंदों पर 13 रन बनाए.

अगली ही गेंद पर तुषार देश पांडे ने अनमोल प्रीत सिंह को भी बाहर भेज दिया. बिना खाते खोले ही अनमोल को वापस जाना पड़ा. हैदराबाद के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.

नहीं चल पाए हैदराबाद के बल्लेबाज

एडम मार्करम ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाने की कोशिश की थी. लेकिन मथीशा पथिराना ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. मार्करम ने 26 गेंदोंप र 32 रनों की पारी खेली. हेनरी क्लासेन ने भी 21 गेंदों पर 20 रन बनाए. नितीश रेड्डी ने 15 गेंदों पर 15 रन बनाए.

चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में आज तुषार देशपांडे की गेंदों ने आग उगली. उन्होंने शुरुआत दो दिलाकर चेन्नई को गेम में आगे कर दिया था.  उन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट झटके. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके. जबकि रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए.

ऋतुराज का चला बल्ला

चेन्नई की ओर से आज कप्तान ऋतुराज का बल्ला बोला. कप्तानी पारी खेलते हुए गायकवाड़ ने 54 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा डेयरी मिशेल ने 32 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. धोनी ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

शिवम दुबे ने भी अंतिम में धमाकेदार पारी खेली. दुबे ने 20 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े.