menu-icon
India Daily

LIVE Uttarkashi Flash Floods LIVE Updates: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान गंगनानी, लिम्चागाड़ के पास वैली ब्रिज निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

Uttarkashi Flash Floods LIVE Updates: उत्तरकाशी में आई बाढ़ के चलते कई लोग अब भी फंसे हुए हैं और कई को बचा लिया गया है. यहां पर लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Uttarkashi Flash Floods LIVE Updates

Uttarkashi Flash Floods LIVE Updates: उत्तरकाशी के हर्षिल और धराली में बचाव अभियान का आज तीसरा दिन है. सेना ने बताया कि अब तक 70 लोगों को बचा लिया गया है और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. बुधवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली कस्बे से लगभग 190 लोगों को बचाया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार बचाव दल के साथ बातचीत कर रहे हैं. 

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य तेज होने के साथ, अधिकारियों ने गंगोत्री धाम से फंसे हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने को प्राथमिकता दी गई है. आज के ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

10:41:55 PM

वैली ब्रिज निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान गंगनानी, लिम्चागाड़ के पास वैली ब्रिज निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. सेना और राहत व बचाव दल की टीमें खराब मौसम के बीच इस पुल के निर्माण में लगी हुई हैं.

10:39:57 PM

आपदा प्रभावित उत्तरकाशी में 650 लोगों को बचाया गया,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंगलवार से अब तक 650 लोगों को बचाया गया है. गुरुवार को 400 और शुक्रवार को 250 लोगों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि शेष लोगों को भी जल्द ही निकाल लिया जाएगा.

06:35:27 PM

मातली हैलीपेड पर रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया

उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण मातली हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. सेवाएं फिर से शुरू करने से पहले अधिकारी मौसम की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.

06:01:37 PM

आपदा प्रभावित उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बारिश शुरू

आपदा प्रभावित उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बारिश फिर से शुरू होने की खबर है.

05:11:28 PM

गंगनानी-हर्षिल मार्ग पर पुल के पुनर्निर्माण का काम शुरू

 गंगनानी-हर्षिल मार्ग पर पुल के पुनर्निर्माण का काम एनडीआरएफ और बीआरओ ने शुरू कर दिया है. धराली जाने का ये मुख्य मार्ग है. 

03:41:34 PM

डॉग स्क्वायड हुए तैनात

उत्तराखंड के धराली में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में बचाव और निकासी अभियान जारी है. इसी वजह से डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है.

02:50:42 PM

4-6 लोग लापता हैं, और हमें अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं-पीड़ित

पीटीआई से बात करते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धराली में मेरा होटल है. 4-6 लोग लापता हैं, और हमें अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सौभाग्य से, जब अचानक बाढ़ आई, मैं घर पर दोपहर का भोजन कर रहा था.

02:24:26 PM

चिनूक और MI -17V5 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे

भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर लैंडस्लाइड और बाढ़ प्रभावित उत्तरकाशी के धराली में बचाव अभियान में लगे हुए हैं. 

01:32:45 PM

तीन दिनों से उत्तरकाशी में CM धामी ने डाला डेरा

तीन दिनों से उत्तरकाशी में CM धामी ने डेरा डाल दिया है. उनकी देखरेख और निर्देशन में आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. वह व्यक्तिगत रूप से बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

11:42:27 AM

सेना और वायुसेना ने हर्षिल में चल रहा बचाव अभियान तेज

10:58:58 AM

कल ऑपरेशन बेहद सफल रहा- गंभीर सिंह चौहान

NDRF के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने कहा- 

10:44:30 AM

आज अभी तक लगभग 75 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है

10:18:53 AM

धराली गांव से बचाए गए एक घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर मातली हेलीपैड लाया गया

10:01:19 AM

धराली का लेटेस्ट वीडियो जारी

09:57:15 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक

09:35:57 AM

उत्तरकाशी को हर्षिल से जोड़ने वाले पुल के पुनर्निर्माण के प्रयास जारी

09:34:43 AM

"कल हमने वहां 382 लोगों को रेस्क्यू किया था- विनय शंकर पांडे

08:26:52 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

07:56:49 AM

राहत एवं बचाव कार्य जारी

07:56:32 AM

भारतीय सेना ने संचार लाइनें बिछाकर बचाव प्रयासों को बढ़ावा दिया

07:56:17 AM

महाराष्ट्र सरकार ने 120 पर्यटकों से किया कॉन्टैक्ट

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार उत्तराखंड प्रशासन के साथ लगातार कॉन्टैक्ट में है. धराली में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के बाद पश्चिमी राज्य के 151 पर्यटक फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक इनमें से 120 पर्यटकों से कॉन्टैक्ट किया जा चुका है और वे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक शिविर में सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

07:55:56 AM

नेलोंग से 21 नागरिकों को बचाया गया

SDRF ने गंगोत्री में फंसे 21 और नागरिकों को हेलीकॉप्टर से नेलोंग से उत्तरकाशी जिले के हर्सिल पहुंचाया गया. बीआरओ, अमित कुमार ने कहा, "इस अभियान में हमारी चार मशीनें काम कर रही हैं. सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक और हमारे प्रमुख ने भी यहां का दौरा किया."