Bihar Chunav 2025 Live Voting: 'पहले चरण में 64.46% मतदान. सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद जारी होगा अंतिम प्रेस नोट-चुनाव आयोग
Bihar Election 2025 Phase 1 Live Voting: आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण हुई. इस दौरान महागठबंधन और NDA के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. इस चरण में 243 सीटों में से 121 सीटों पर वोटिंग हुई. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा कि बिहार में पहले चरण में 64.46% मतदान हुआ है. हालांकि सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद बाद अंतिम प्रेस नोट जारी किया जाएगा. बता दें कि राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले सत्ताधारी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस और राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन (या ग्रैंड अलायंस) के बीच है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर भी सबकी नजरें हैं.
08:09:27 PM
पहले चरण में 64.46% मतदान. सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद जारी होगा अंतिम प्रेस नोट
बिहार में पहले चरण में 64.46% मतदान. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल ने कहा कि सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद बाद अंतिम प्रेस नोट जारी किया जाएगा.
07:56:10 PM
'बिहार में बदलाव आ रहा है'-प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का कहना है कि पिछले 30 सालों में सबसे ज़्यादा मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है. 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है.
06:39:33 PM
EC की शाम 7:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
EC की शाम 7:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है. बिहार चुनाव में पहले चरण की वोटिंग ने साल 2020 में पहले चरण में हुई वोटिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
06:24:38 PM
2020 के पहले फेज से ज्यादा वोटिंग
बिहार चुनाव के पहले चरण में 60.13 फीसदी वोटिंग की खबर है. ये आंकड़े शाम 5 बजे के हैं. इससे ये पता चला है कि साल 2020 के पहले चरण से ज्यादा वोटिंग हुई है.
06:10:28 PM
बिहार के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान
बिहार के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.13 फीसदी मतदान की खबर है. कुछ जगह पर 6 बजे तक वोटिंग होनी है ऐसे में ये फाइनल आंकड़ा 65 फीसदी हो जाएगी.
05:21:41 PM
एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा, नीतीश बनेंगे सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गया में कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा और एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है. यहां नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा.
04:24:53 PM
डिप्टी सीएम के काफिले पर बोले DM, जनता में था गुस्सा
मतदान के दिन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमले की वारदात पर लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा ने कहा, "मंत्री एक गाँव में मतदान केंद्र गए थे जहां कुछ लोगों ने नारेबाजी की और गाड़ी पर गोबर भी फेंका. स्थानीय लोगों में गुस्सा था, चूंकि चुनाव का समय था, इसलिए इस तरह के विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही.
03:57:57 PM
विनोद नारायण को जिताइए, मधुबनी में एक बड़ा हवाई अड्डा बनेगा-अमित शाह
मधुबनी में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब आपको कहीं जाना होता है, तो क्या यहाँ हवाई अड्डा है?... होना चाहिए न? विनोद नारायण को जिताइए, मधुबनी में एक बड़ा हवाई अड्डा बनेगा.
03:43:00 PM
बिहार में तीन बजे तक 53 फीसदी वोटिंग
बिहार में तीन बजे तक 53 फीसदी वोटिंग की खबर है. बूथों पर अभी भी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.
03:30:39 PM
नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल पीए मोदी के हाथों में हैं- राहुल गांधी
02:50:50 PM
सुबह सब कुछ शांतिपूर्ण था-एसपी अजय कुमार
लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने कहा कि मैं जब सुबह यहां आया था, सब कुछ शांतिपूर्ण था. जब वह (डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा) पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. हम जांच कर रहे हैं.
02:34:58 PM
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की कार पर हमला, RJD समर्थकों पर आरोप
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की कार पर हमला तब हुआ जब वो जब अपने निर्वाचन क्षेत्र के खोरियारी गाँव का दौरा कर रहे थे. आरोप है कि RJD समर्थकों ने उनकी गाड़ी घेर ली, चप्पलें और पत्थर फेंके. इसके साथ ही "मुर्दाबाद" के नारे लगाए. घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने एसपी से फ़ोन पर बात की.
02:20:49 PM
कांग्रेस के 'नामदार' काफी समय से गायब-PM मोदी
बिहार के भागलपुर में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और राजद तो बस एक छोटा सा सहयोगी है. लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस के सिर पर बंदूक रखकर, उनसे मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी छीन ली है. अब कांग्रेस के लोग राजद से बदला लेने की तैयारी में हैं. कांग्रेस के 'नामदार' काफी समय से गायब हैं. लोग कहते हैं कि वह बिहार आना ही नहीं चाहते थे, उन्हें जबरदस्ती यहां लाया गया था.
01:53:00 PM
बिहार में 1 बजे तक 42.31% वोटिंग
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में 1 बजे तक 42.31% वोटिंग हो गई है.
01:44:34 PM
अगर 'लालू एंड कंपनी' सत्ता में आती है, तो बनेगा घुसपैठिया बोर्ड-शाह
बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच अमित शाह ने बेतिया में कहा कि PM मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की; अगर 'लालू एंड कंपनी' सत्ता में आती है, तो 'घुसपैठिए बोर्ड' की स्थापना की जाएगी.
01:27:23 PM
बिहार 20 साल के कुशासन से तंग आ चुका है-हरीश रावत
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि बिहार 20 साल के कुशासन से तंग आ चुका है. वहां बेरोजगारी चरम पर है. बिहार इन मुद्दों के खिलाफ वोट कर रहा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जिस तरह से प्रचार किया है उसका असर साफ दिख रहा है.
12:58:00 PM
'बिहार में अच्छी सरकार बनाने के लिए मतदान करें'- नंद किशोर यादव
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है. मैं सभी से अपील करता हूं कि बिहार में एक अच्छी सरकार बनाने के लिए बाहर आएं और मतदान करें.
12:09:23 PM
'अररिया में जनता-जनार्दन का ये उत्साह महागठबंधन की नींद उड़ाने वाला'-PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि अररिया में जनता-जनार्दन का ये उत्साह महागठबंधन की नींद उड़ाने वाला है.
11:49:03 AM
पहले चरण में सुबह 11 बजे तक लगभग 27.65% मतदान दर्ज
11:45:06 AM
बिहार के लोग युवराज और युवरानियों को सजा देने की तैयारी कर रहे हैं- तरुण चुघ
11:44:15 AM
गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग और महिलाओं का NDA के पक्ष में झुकाव- विजय चौधरी
11:43:15 AM
बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने परिवार के साथ किया मतदान
11:43:03 AM
बिहार में आज का मतदान स्वयं NDA की प्रचंड जीत की कहानी- शिवराज सिंह चौहान
11:42:51 AM
"बिहार के लोग बहुत समझदार हैं और वे लोकतंत्र में वोट के महत्व को जानते हैं- अनुराग ठाकुर
11:42:37 AM
मुख्यमंत्री बनने की कोई उम्मीद नहीं- रविशंकर प्रसाद
11:05:54 AM
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया मतदान
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया
11:05:21 AM
राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब ने किया मतदान
राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर विधानसभा के प्रतापपुर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
11:04:05 AM
कन्हैया कुमार ने किया मतदान
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में मतदान किया.
10:36:57 AM
तेज प्रताप यादव ने किया मतदान
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.
10:29:16 AM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया मतदान
10:28:34 AM
आज भी बिहार में लोग सुशासन और शांति के लिए वोट कर रहे हैं- संजय झा
10:13:49 AM
मैं जनता से अपील करता हूं- अरुण भारती
LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा- 19 सालों से भ्रष्टाचार और जंगलराज को आपने दूर रखा है वैसे ही इस बार भी दूर रखिए.
10:00:36 AM
अपने वोट का इस्तेमाल एक बेहतर बिहार, एक बेहतर सरकार बनाने के लिए करें- मुकेश सहनी
VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "बस यही संदेश है कि सब लोग अपने घरों से निकलें और अपने वोट का इस्तेमाल करें.
09:59:47 AM
मुकेश सहनी ने परिवार के साथ डाला वोट
09:59:17 AM
जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपालगंज गोपाल मंडल ने बताया, "जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
09:58:42 AM
मेरा वोट विकास के लिए है- पवन सिंह
09:56:48 AM
राम कृपाल यादव ने किया मतदान
09:56:21 AM
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया मतदान
09:55:33 AM
मेरा वोट एक विकसित बिहार के लिए है- ऋतुराज सिन्हा
09:55:06 AM
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक लगभग 13.13% मतदान दर्ज किया गया
09:54:25 AM
आग्रह करूंगा कि वोट कीजिए- राम कृपाल यादव
09:53:53 AM
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने मतदान किया
09:53:35 AM
हमारे बदलाव के पीछे की प्रतिबद्धता ने ही उन्हें (NDA) थोड़ा बदलने पर मजबूर कर दिया- मनोज कुमार झा
09:42:41 AM
विजय कुमार सिन्हा ने मां जगदंबा मंदिर में की पूजा-अर्चना
09:42:16 AM
जनता लोकतंत्र की मालिक है- मुकेश सहनी
09:41:20 AM
बिहार की वैशाली ने लोकतंत्र को जन्म दिया है- नित्यानंद राय
09:40:04 AM
बिहार में पूरी तरह से अच्छी सरकार बने- सम्राट चौधरी
09:39:30 AM
मेरी सभी से अपील है कि शांतिपूर्वक मतदान करें- वीणा देवी
09:19:49 AM
हमने लोगों को बताया कि बिहार 20 साल पहले कहां था और आज बिहार कहां है- सम्राट चौधरी
09:18:49 AM
सभी से अपील है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें- तेजस्वी यादव
09:17:27 AM
भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार मतदान करने पहुंचे
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान करने पहुंचे.
09:16:43 AM
मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे राज्य के विकास के लिए वोट करें- संजय झा
09:15:50 AM
हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है- तेजस्वी यादव
09:15:05 AM
तेजस्वी यादव ने की लोगों से अपील
अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र पर वोट दें- तेजस्वी यादव
09:12:11 AM
युवाओं की सरकार बनेगी, इस बार रोजगार देने वाली सरकार बनेगी- रोहिणी आचार्य
09:11:35 AM
'बदलो सरकार, बचाओ बिहार'- डी. राजा
09:10:49 AM
NDA के केंद्रीय मंत्री क्या कह रहे हैं, गरीबों को घरों में बंद कर दो और वोट मत करने दो- मीसा भारती
09:06:30 AM
सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें- चिराग पासवान
08:48:17 AM
लालू प्रसाद यादव ने किया मतदान
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान करने के बाद मतदान केंद्र से रवाना
08:38:56 AM
हम तो यही कहेंगे कि बदलाव जरूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं- तेजस्वी यादव
08:38:34 AM
तेजस्वी यादव ने किया मतदान
08:38:22 AM
ये चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है
08:38:07 AM
मैं महिलाओं, बच्चों, सभी से अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील करती हूं
08:37:50 AM
अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें
08:35:45 AM
हम सभी को मतदान करना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान- राजीव रंजन
08:20:20 AM
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान करने पहुंचे
08:07:57 AM
एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा- खेसारी लाल यादव
08:07:07 AM
जिन्हें सत्ता में आना नहीं है वे(राजद) ऐसे झूठे वादे करेंगे- संजय सरावगी
08:06:07 AM
भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने किया मतदान
08:05:36 AM
उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा- मैथिली ठाकुर
08:04:23 AM
मैथिली ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
08:03:57 AM
यह लोकतंत्र का महापर्व है- विजय कुमार सिन्हा
08:03:10 AM
महुआ मतदान केंद्र पर हो रही वोटिंग
08:02:42 AM
विकास की रफ्तार को और गति देनी है- नितिन नबीन
08:02:10 AM
लखनपुर में चल रही है वोटिंग
07:26:50 AM
विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर की पूजा-अर्चना
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की
07:26:19 AM
मैं तो यही कहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें- नितिन नबीन
07:25:44 AM
वैशाली मतदान केंद्र पर कुछ ऐसा है नजारा
07:25:06 AM
हमने भगवान के दर्शन किए हैं, हमारी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और वोट करें- वीणा देवी
07:24:35 AM
हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है- सूरजभान सिंह
07:24:06 AM
वीणा देवी और सूरजभान सिंह ने की पूजा
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले पूजा की.
07:12:12 AM
भाजपा नेता भीखूभाई दलसानिया ने दिया वोट
भाजपा नेता भीखूभाई दलसानिया ने बिहार चुनाव के लिए मतदान किया
07:09:24 AM
लखनपुर में लोग दे रहे वोट
वीडियो मतदान केंद्र संख्या-87 और 88, प्राथमिक विद्यालय, लखनपुर से है
07:08:44 AM
पहले चरण के लिए मतदान शुरू
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। राज्य की 243 सीटों में से 121 पर आज मतदान हो रहा है.
06:59:19 AM
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर तैयारियां
06:56:51 AM
आज कितने वोटर वोट डालेंगे?
पहले चरण में 121 सीटों पर 3.75 करोड़ वोटर वोट डालने के लिए एलिजिबल हैं. वोटिंग 45,341 पोलिंग स्टेशनों पर होगी, जिनमें से 36,733 ग्रामीण इलाकों में हैं. 3.75 करोड़ वोटरों में से 10.72 लाख नए वोटर थे.
06:56:43 AM
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के बैनर तले कौन सी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं?
बिहार में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में भारतीय जनता पार्टी, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं.