Bihar CM Oath Ceremony Live: बिहार के लोगों को मेरा नमन, CM बनने के बाद नीतीश कुमार ने किया पोस्ट

Bihar Shapath Grahan Live Updates: NDA की प्रचंड जीत के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने आज पटना में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर धानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NDA के कई सीनियर नेता मौजूद रहे.

PTI
Hemraj Singh Chauhan

पटना: जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने आज रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई.  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NDA के कई सीनियर नेता मौजूद रहे. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. बीजेपी को सर्वाधिक 89 और जेडीयू को 85 सीट मिली है. इसके अलावा चिराग पासवान की एलजपी को 19 सीटें, जीतन राम मांझी की हम को 5 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा आरएलएम को 4 सीट मिली हैं.

07:09:14 PM

बिहार के लोगों को मेरा नमन-नीतीश कुमार

बिहार का 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आज के इस विशेष अवसर पर बिहार के लोगों को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद एवं आभार.

 

06:35:19 PM

मंत्री बनने पर अशोक चौधरी में मोदी-नीतीश को दिया धन्यवाद

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "मैं अपने नेताओं का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझ पर एक बार फिर भरोसा जताया. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. उनका (PM मोदी और CM नीतीश कुमार) एक खतरनाक कॉम्बिनेशन है. उनकी जोड़ी खतरनाक है. बिहार के लोगों को यह जोड़ी पसंद है. "

05:33:08 PM

मेरे पिता आज खुश होंगे-चिराग पासवान

चिराग पासवान  ने कहा कि मैं मानता हूं कि अगले पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल साबित होंगे.

04:40:51 PM

डिप्टी सीएम बनने के बाद क्या बोले सम्राट चौधरी

 बिहार के दोबारा डिप्टी सीएम बनने के सम्राट चौधरी ने कहा कि ये जीत बिहार के लोगों की है, ये  PM नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और सभी NDA साथियों की जीत है. बिहार के मज़बूत कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की और बिहार में डेमोक्रेसी स्थापित की. उन्होंने बिहार में गुंडा राज नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि मैं एक सिपाही हूं और ऐसे ही काम करूंगा. मैंने पहले दिन ही कहा था कि हम पहले फेज़ में 100 सीटें जीतेंगे, और आखिरकार हमने पहले फेज़ में 102 सीटें जीतीं. हमारे कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट में इतनी सच्चाई थी.

02:46:07 PM

बिहार चुनाव के बाद तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, नीतीश को सीएम बनने पर दी बधाई

बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को X पर पोस्ट कर बधाई दी.

02:12:36 PM

हम बिहार को आगे ले जाने के लिए काम करते रहेंगे-मंगल पांडे

बिहार में NDA सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद, BJP नेता मंगल पांडे ने कहा कि मैं सरकार में रहा हूं और राज्य के लोगों की सेवा की है, और एक बार फिर, पार्टी के नेतृत्व ने मुझे सरकार में शामिल करके काम करने का मौका दिया है.  मुझे पूरा विश्वास है कि PM मोदी और CM नीतीश कुमार के नेतृत्व में, हम बिहार को आगे ले जाने के लिए काम करते रहेंगे.

01:36:32 PM

'नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ ली शपथ'

बिहार में NDA सरकार की वापसी पर JD(U) नेता केसी त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाने के संकल्प के साथ शपथ ली है."

01:19:16 PM

'एक बार फिर एक मजबूत और असरदार सरकार बनी'-राधामोहन यादव

बिहार में NDA सरकार बनने पर BJP नेता राधा मोहन सिंह ने कहा कि एक बार फिर एक मजबूत और असरदार सरकार बनी है. मैं बिहार के लोगों को 'विकसित बिहार' के लिए जनादेश देने के लिए बधाई देता हूं.

12:53:07 PM

सम्राट चौधरी ने शपथ लेने के बाद क्या कहा?

बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि ये जनता का आशीर्वाद है.

12:10:28 PM

पीएम मोदी ने दिया बिहार के लोगों का धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में अपने खास गमछा लहराकर बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.

12:01:51 PM

लेशी सिंह, मदन साहनी, नितिन नबीन, राम कृपाल यादव समेत कई नेताओं ने ली शपथ

11:55:14 AM

दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे ने भी ली शपथ

BJP के दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे ने बिहार के मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा जेडी(यू) के विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार ने बिहार के मंत्री के रूप में शपथ ली.

11:43:03 AM

विजय कुमार सिन्हा ने ली शपथ

विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है

11:43:17 AM

सम्राट चौधरी ने ली शपथ

BJP के सम्राट चौधरी ने पटना के गांधी मैदान में हो रहे शपथ समारोह में बिहार कैबिनेट में डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली.

11:37:38 AM

नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

11:24:32 AM

पिताजी(नीतीश कुमार) को बधाई देता हूं कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं- निशांत कुमार

बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा- 

11:21:32 AM

चिराग पासवान ने किया पिता रामविलास पासवान को याद

LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "आज के दिन सबसे पहले मैं अपने पिता रामविलास पासवान को याद करता हूं.

11:20:39 AM

इस दिन को एक बड़े त्योहार के तौर पर मनाया जा रहा है- मैथिली ठाकुर

बिहार में NDA सरकार बनने से पहले सिंपहली बार विधायक बनी मैथिली ठाकुर ने कहा-

11:19:50 AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता स्टेज पर मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना के गांधी मैदान पहुंचे। आज यहां NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है.

11:05:18 AM

बिहार में नई सरकार को बधाई देने आया हूं- सीएम योगी

बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- 

11:04:10 AM

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचीं

11:03:44 AM

हमारी पार्टी के दो लोग शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे-  राजेश वर्मा

LJP रामविलास सांसद राजेश वर्मा ने कहा, "हमारी पार्टी के दो लोग शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे...

11:02:09 AM

नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुंचे, जहां आज बिहार में NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा

10:48:40 AM

लोगों ने एक बार फिर NDA को आशीर्वाद दिया है- देवेंद्र फडणवीस

बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा- 

10:47:22 AM

आज फिर से डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है- संतोष कुमार सुमन

10:20:32 AM

बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी-नीतीश कुमार को जो आशीर्वाद दिया- सम्राट चौधरी

बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर बिहार भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा- 

10:19:21 AM

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा पहुंचे एयरपोर्ट 

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सरमा बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे.

10:18:35 AM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे एयरपोर्ट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे.

10:17:08 AM

एयरपोर्ट पहुंचे मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे

10:16:21 AM

बिहार के विकास की शपथ है- नितिन नबीन

भाजपा नेता नितिन नबीन ने कहा, "यह सभी के लिए गर्व की बात है कि नीतीश कुमार 10वीं बार CM पद की शपथ लेने जा रहे हैं...

09:18:09 AM

आज बिहार में NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

09:16:29 AM

जो करेगा बिहार का विकास, उसी के साथ रहेगा बिहार- मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...आज 10वीं बार नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शपथ लेंगे.

09:15:23 AM

पटना के गांधी मैदान में NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा

पटना के गांधी मैदान के बाहर नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) प्रमुख चिराग पासवान और अन्य NDA नेताओं के पोस्टर लगाए गए है, यहां आज बिहार में NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

08:56:10 AM

नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में NDA की सरकार का गठन- राजीव रंजन प्रसाद

08:54:45 AM

बिहार के लोगों को इस नई सरकार के बनने पर बधाई- गजेंद्र सिंह

बिहार के CM के शपथ ग्रहण समारोह पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "बिहार के लोगों को इस नई सरकार के बनने पर बधाई...

08:53:56 AM

बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत- अरुण साव 

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "बिहार में ऐतिहासिक जीत NDA की हुई और आज नीतीश कुमार जी और उनके मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है...

08:51:42 AM

हम भी पटना जा रहे हैं- विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "वे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, यह ऐतिहासिक है.

07:45:05 AM

10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश कुमार की कितनी है सैलरी?

बिहार में सीएम को करीब 2.5 लाख रुपये मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं. ये पैसा कई तरह की सुविधाओं को जोड़कर तय किया जाता है. जैसे की करीब 2.5 लाख रुपये मासिक वेतन और भत्ते मिलते हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां

07:44:40 AM

बिहार बीजेपी में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का दबदबा बरकरार

बिहार विधानसभा में प्रचंड बहुमत के बाद आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, इसमें सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां

07:44:13 AM

बिहार के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

खबरों के अनुसार नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यहां जानिए पूरी डिटेल. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां