IND vs SA 1st ODI Live Score: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की शानदार जीत, रोमांचक मुकाबले में 17 रनों से हराया

IND vs SA 1st ODI Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला है. विराट कोहली ने 135 रन बनाया. वनडे में ये उनका 52वां शतक था.

IDL
Kanhaiya Kumar Jha

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रांची में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने 8 विकेट गंवाकर 300 रन से ज्यादा रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर सुब्रायन और बॉश हैं. आपको पता होगा कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 349 रन बनाए. भारत की तरफ विराट कोहली ने सर्वाधिक 135 रन बनाए. उनके अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल ने फिफ्टी जड़ी. साउथ अफ्रीका की तरफ से जैंसन, बर्गर, बार्टमेन और बॉश ने दो-दो विकेट लिए. बता दें कि पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह एडन मार्क्रम टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इससे पहले टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वनडे में अगर भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो प्रोटीज का पलड़ा भारी दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच 94 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका ने 51 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके अलावा टीम इंडिया ने 40 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 3 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

09:53:23 PM

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने दर्ज की जीत

09:37:47 PM

अर्शदीप ने भारत को दिलाई 9वीं सफलता, जीत से एक विकेट दूर इंडिया

अर्शदीप ने बर्गर को राहुल के हाथों कैच कराया, बाउंसर गेंद पर बल्लेबाज को फंसाया 
 

09:31:53 PM

भारत की जीत की राह में दीवार बनकर डंटे कॉर्बिन बॉश

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी जारी है. साउथ अफ्रीका को 5 ओवर में 43 रन चाहिए और भारत को जीत के लिए दो विकेट 

09:24:28 PM

दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका, कुलदीप ने सुब्रायन को बनाया शिकार

दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका कुलदीप यादव ने दिया. उन्होंने प्रेणेलन सुब्रायन को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.

08:57:18 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 250 रन के पार

साउथ अफ्रीका ने 38 ओवर में 7 विकेट पर 257 रन बना लिए हैं. 

08:40:08 PM

ब्रीट्जके 72 रन बनाकर आउट

ब्रीट्जके 72 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट भी कुलदीप यादव ने लिया. अब भारत ने मैच में वापस कर ली है. 

08:38:24 PM

जैंसन का विकेट लेकर कुलदीप ने भारत की कराई वापसी

जैंसन का विकेट लेकर कुलदीप यादव ने भारत की वापसी करा दी है. जैंसन 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 39 गेंदों पर ये रन बनाए.

08:22:00 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 के पार

साउथ अफ्रीका का स्कोर 200 के पार हो गया है. 30 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट पर 206 पन है. 20 ओवरों में उसे जीत के लिए 144 रन चाहिए.

08:14:35 PM

जैंसन की 26 गेंदों में फिफ्टी

जैंसन ने 26 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 29 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन है.

07:58:27 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 162/5

साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर के साथ 162/5 है. विकेट भले ही 5 गिर गए हैं पर मेहमान टीम लगातार रन बनाने की कोशिश कर रही है.

07:39:06 PM

ब्रेविस को हर्षित राणा ने किया आउट

ब्रेविस को हर्षित राणा ने आउट कर भारत को पांचवां विकेट दिला दिया है. वो 37 रन बनाकर आउट हुए.

07:36:20 PM

ब्रीट्जके-ब्रेविस की तूफानी बैटिंग

 ब्रीट्जके-ब्रेविस तेजी से रन बना रहे हैं दोनों के बीच 38 बॉलों में 53 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. 

07:24:00 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

साउथ अफ्रीका का स्कोर 18ओवर में 100 के पार हो गया है. उसने भले ही चार विकेट गंवा दिए है लेकिन रनों का औसत नहीं गिरने दिया है.

07:06:45 PM

साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

 साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है. कुलदीप यादव ने टोनी डी जोरजी को 39 रन पर आउट किया.

06:47:58 PM

साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 के पार

साउथ अफ्रीका का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. टोनी डी जोरजी और ब्रीट्जके बीच 42 रनों की साझेदारी हो गई है.

06:22:34 PM

साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा

साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर गया है. मार्क्रम को अर्शदीप सिंह ने 7 रन पर आउट किया. विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच पकड़ा.

06:07:11 PM

हर्षित राणा ने एक ओवर में झटके दो विकेट

 हर्षित राणा ने अपने पहले ओवर में दो विकेट ले लिए हैं. उन्होंने  क्विंटन डी कॉक को शून्य पर आउट कर दिया.

06:04:09 PM

हर्षित राणा ने रिकेल्टन को किया बोल्ड

 हर्षित राणा ने रिकेल्टन को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा दिया है. वो बिना खाते खोले आउट हुए.

05:59:07 PM

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. मेहमान टीम की तरफ से मार्क्रम और रयान रिकेल्टन बल्लेबाजी करने आए हैं.

05:27:46 PM

भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 350 का लक्ष्य

भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 350 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 249 रन बनाए.

05:24:20 PM

भारत का आठवां विकेट गिरा

भारत का आठवां विकेट गिर गया है. 50वें ओवर में भारत के दो विकेट गिर गए हैं.

05:18:30 PM

केएल राहुल तूफानी फिफ्टी जड़कर आउट

केएल राहुल तूफानी फिफ्टी जड़कर आउट हो गए हैं. वो जैंसन का शिकार बने. टीम इंडिया के कप्तान ने 60 रन बनाए.

05:09:51 PM

केएल राहुल की फिफ्टी पूरी हुई

 कप्तान केएल राहुल की फिफ्टी पूरी हो गई है. उन्होंने 50 बॉलों में 51 रन बनाए.

05:00:06 PM

टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार

 टीम इंडिया का स्कोर 300 रन के पार हो गया है. 45 वें ओवर में भारत ने ये रन बनाए. 

04:46:23 PM

कोहली 135 रन बनाकर आउट

कोहली 135 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट बर्गर ने लिया.

04:41:37 PM

42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 272/4

42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 272/4 हैं. विराट कोहली 134 बनाकर नाबाद हैं.

04:20:45 PM

कोहली ने जड़ा वनडे में 52वां शतक

विराट कोहली ने वनडे में 52वां शतक जड़ दिया. इसी के साथ किसी एक फॉर्मेट में वो सर्वाधिक शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. 

03:47:22 PM

भारत का चौथा विकेट गिरा

भारत का चौथा विकेट गिर गया है. वाशिंगटन सुंदर बार्टमेन की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए.

03:28:17 PM

भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारत का तीसरा विकेट गिर गिया है. गायकवाड़ 8 रन बनाकर बार्टमैन की गेंद पर आउट हुआ. उनका शानदार कैच ब्रेविस ने पकड़ा.

03:06:34 PM

रोहित 57 रन बनाकर आउट

रोहित 57 रन बनाकर आउट हो गए. मार्को जैंसन ने उनका विकेट लिया.

03:00:24 PM

रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक सिक्स जड़ने का बनाया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने वनडे में सर्वाधिक सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड रांची में बना दिया है. उनके नाम 352 सिक्स हो गए हैं.

02:51:53 PM

कोहली ने 'विराट' अंदाज में जड़ी फिफ्टी

विराट कोहली ने सिक्स जड़कर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. कोहली की वनडे में 76वीं फिफ्टी है. 

02:49:39 PM

रोहित-विराट के बीच 100 रन की साझेदारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 100 रनों की साझेदारी हो गई है.

02:39:55 PM

रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी के सर्वाधिक सिक्स लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की

रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी के सर्वाधिक सिक्स लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की. वनडे में उनके नाम 351 सिक्स हो गए हैं.

02:32:36 PM

भारत ने 100 रन किए पूरे

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज पर जमी हुई है.

02:22:28 PM

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच साझेदारी

रांची वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी जारी है. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

02:04:47 PM

टीम इंडिया के 50 रन हुए पूरे

भारतीय टीम ने रांची में पहला विकेट गंवा दिया है लेकिन इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने 7 ओवरों में ही 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है.

01:47:17 PM

भारतीय टीम ने गंवाया पहला विकेट

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहला विकेट गंवा दिया है. यशस्वी जायसवाल को नांद्रे बर्गर ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. जायसवाल 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

01:32:45 PM

भारत की रांची में शुरु हुई बल्लेबाजी

रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है.

01:12:50 PM

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन मार्क्रम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जैंसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन

01:08:54 PM

पहले वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

01:05:06 PM

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

12:40:47 PM

रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत 1:30 बजे से होने वाली है. तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं.