IND vs NZ 2nd ODI Live: राजकोट में भारत की बल्लेबाजी जारी, राहुल-नीतीश क्रीज पर जमे

भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए राजकोट में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

BCCI
Praveen Kumar Mishra

राजकोट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के लिए इस समय क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी और केएल राहुल मौजूद हैं. टीम इंडिया ने इस वक्त तक 5 विकेट गंवाकर 240 से अधिक रन बना लिए हैं. बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 300 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था और मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया था.

वडोदरा में खेले गए पहले मैच में विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उसी मुकाबले में भारत के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनके स्थान पर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. यानी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है.

04:23:32 PM

भारत के 200 रन हुए पूरे

भारत ने इस मुकाबले में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया ने 41वें ओवर में इस आंकड़े को पार किया है.

04:22:02 PM

केएल राहुल ने लगाई फिफ्टी

केएल राहुल ने लगातार गिरते विकेट के बीच बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

04:14:22 PM

भारत ने गंवाया 5वां विकेट

भारत ने इस मुकाबले में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा 44 गेंदों पर 27 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें कीवी टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

03:49:25 PM

भारत के 150 रन हुए पूरे

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने इस आंकड़े को 33वें ओवर में छुआ है और मेजबान टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं.

03:13:33 PM

विराट कोहली हुए ऑउट

राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें क्रिस्चियन क्लार्क ने अपना शिकार बनाया है.

03:03:02 PM

श्रेयस अय्यर भी हुए ऑउट

भारत को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और वे 17 गेंदों पर 8 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं. उन्हें क्रिस्चियन क्लार्क ने अपना शिकार बनाया है.

02:49:10 PM

भारत के 100 रन हुए पूरे

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि, भारत ने कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया है.

02:48:15 PM

शुभमन गिल हुए ऑउट

राजकोट में कप्तान शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर ऑउट हो गए हैं. उन्होंने 53 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उन्हें काइल जैमिसन ने अपना शिकार बनाया.

02:35:11 PM

शुभमन गिल ने लगाया अर्धशतक

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में अर्धशतक लगा दिया है. उन्होंने पहले मैच में भी फिफ्टी जड़ी थी और अब दूसरे मुकाबले में भी हॉफ सेंजुरी लगाई है.

02:26:03 PM

भारत को लगा पहला झटका

राजकोट में भारत को पहला झटका लगा है और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑउट हो गए हैं. रोहित 38 गेंदों पर 24 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

02:12:25 PM

भारत के 50 रन हुए पूरे

भारत ने इस मुकाबले में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.

01:35:49 PM

राजकोट में शुरु हुई भारत की बल्लेबाजी

राजकोट में भारत की दूसरे मुकाबले के लिए बल्लेबाजी शुरु हो गई है. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतर चुके हैं.

01:08:39 PM

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फोक्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन.

01:07:25 PM

दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
 

01:05:12 PM

भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है. चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.

01:03:03 PM

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

12:24:12 PM

भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज राजकोट में खेला जाना है. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.