India vs New Zealand, 1st T20I Live Cricket Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से दी मात, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कीवी टीम की कोशिश टी20 सीरीज जीतने पर भी होगी. फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम साबित होगी.

IND vs NZ 1st T20I
Anuj

नागपुर: IND vs NZ 1st T20I match Live Cricket Score: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 48 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 238 रन बनाए. भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 20 गेंदों 44 रन बनाए. कीवी टीम की तरफ से डफी और जैमीसन ने 3-3 विकेट लिए.इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था. वनडे सीरीज में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कीवी टीम की कोशिश टी20 सीरीज जीतने पर भी होगी. फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज अहम साबित होगी.

इस बार वर्ल्ड कप भारत और बांग्लादेश में खेला जाना है. ऐसे में दोनों टीमों के पास अपने सभी विकल्प इस्तेमाल करने का अंतिम मौका होगा. भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेली गई हर बाइलेटरल सीरीज जीती है. भारत ने इस दौरान  28 मैच जीते हैं और सिर्फ़ पांच हारे हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें हैं

10:44:40 PM

भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से दी मात, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

10:40:27 PM

न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका, जीत के करीब भारत

न्यूजीलैंड को छठा झटका लगा है. भारतीय टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई है.

10:16:00 PM

न्यूजीलैंड को लगा पांचवां झटका, मार्क चैपमैन पवेलियन लौटे

न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा है. मार्क चैपमैन 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

 

10:09:47 PM

न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, अक्षर ने फिलिप्स को आउट किया

न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा है. अक्षर ने फिलिप्स का विकेट लिया.

10:07:51 PM

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे, फिलिप्स ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. फिलिप्स ने मोर्चा संभालते हुए अर्धशतक जड़ दिया है.

09:37:55 PM

न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, 21 रन बनाकर आउट हुए रॉबिन्सन

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. कीवी बल्लेबाज रॉबिन्सन 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

09:34:46 PM

न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे, फिलिप्स और रॉबिन्सन ने पारी को संभाला

न्यूजीलैंड टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. फिलिप्स और रॉबिन्सन ने पारी को संभाल लिया है.

09:13:06 PM

न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, 1 रन बनाकर आउट हुए रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है. रचिन रविंद्र एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

09:04:12 PM

न्यूजीलैंड को पहला झटका, बिना खाता खोले वापस लौटे कॉन्वे

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया है. अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया है.

09:01:23 PM

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, क्रीज पर कीवी ओपनर्स

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद है.

08:50:12 PM

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 239 रन का लक्ष्य

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 239 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए.

08:36:04 PM

टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा

टीम इंडिया का सातवां विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल 5 रन बनाकर क्लार्क का शिकार बने.

08:33:56 PM

भारत का छठा विकेट गिरा

भारत का छठा विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर आउट हुए.

08:23:48 PM

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 182/5

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 182/5 है.

08:14:57 PM

भारत का पांचवा विकेट गिरा

भारत का पांचवा विकेट गिर गया है. शिवम दुबे को 9 रन पर जैमीसन ने आउट किया.

08:06:08 PM

अभिषेक शर्मा 84 रन बनाकर आउट

अभिषेक शर्मा 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 35 गेंदों पर ये रन बनाए. इसी के साथ भारत का चौथा विकेट गिर गया है. ये विकेट ईश सोढ़ी ने लिया.

07:59:35 PM

सूर्यकुमार यादव फिर बल्ले से फेल

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर बल्ले से फेल हो गए हैं. वह 32 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है.

07:52:33 PM

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117/2

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 117/2 है. अभिषेक शर्मा 60 और सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

07:42:55 PM

अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ी

अभिषेक शर्मा ने 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके चार सिक्स जड़े हैं.

07:29:26 PM

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. 4.5 ओवर में दो विकेट खोकर टीम ने ये आंकड़ा छू लिया है.

07:20:40 PM

ईशान किशन को डफी ने किया आउट

ईशान किशन को डफी ने आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. वो 8 रन बनाकर आउट हुए.

07:13:26 PM

काइल जैमीसन ने संजू सैमसन को किया आउट

काइल जैमीसन ने संजू सैमसन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. वो 10 रन बनाकर आउट हुए.

07:03:35 PM

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे हैं. न्यूजीलैंड की टीम से जैकब डफी पहला ओवर डाल रहे हैं.

06:43:06 PM

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI, क्लार्क का डेब्यू

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिश्चियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

06:40:57 PM

भारत की प्लेइंग इलेवन में अय्यर को नहीं मिली जगह

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

06:37:34 PM

कीवी टीम ने भारत को दिया बैटिंग का न्योता

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. कप्तान मिशेल सैंटनर ने पहले टी20 में टॉस जीता.

06:22:46 PM

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI

टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी.

06:21:22 PM

भारत की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, वरुण सीवी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

06:47:54 PM

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म लौटेगी वापस!

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर भारतीय टीम की नजरें होगी. फरवरी में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले उनके पास फॉर्म पाने का शानदार मौका है.