'भारत के साथ जल्द होगी अच्छी डील', दावोस में ट्रंप बोले, 'मोदी महान मित्र और शानदार नेता'

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ मजबूत ट्रेड डील को लेकर भरोसा जताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें शानदार नेता और अपना मित्र बताया.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ सकारात्मक समझौते के संकेत दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की और उन्हें भरोसेमंद मित्र बताया. हालांकि बीते महीनों में बढ़े टैरिफ, विरोधाभासी बयान और राजनीतिक संकेतों के चलते इस डील को लेकर असमंजस अभी भी कायम है.

दावोस से आया भरोसे का संदेश

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गहरा सम्मान है. उन्होंने मोदी को शानदार इंसान और अपना दोस्त बताया. ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक अच्छी ट्रेड डील होने जा रही है. यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों पर सवाल खड़े किए जा रहे थे.

टैरिफ ने बढ़ाई दूरी

पिछले करीब पांच महीनों से भारतीय निर्यात पर अमेरिका ने 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा रखा है. इसका एक हिस्सा रूस से तेल खरीदने को लेकर जुर्माने के रूप में बताया गया. इस फैसले के बाद भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों में ठंडापन आया. दोनों देशों के बीच यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह टैरिफ कब हटेंगे या कोई ठोस समझौता कब सामने आएगा.

बयानों ने बढ़ाई उलझन

ट्रंप प्रशासन के भीतर से आए कुछ बयानों ने भ्रम और बढ़ा दिया. अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के फोन न करने से डील अटक गई. वहीं एक अन्य बयान में भारत पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने की बात कही गई. इन टिप्पणियों ने रिश्तों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए.

भारत की प्रतिक्रिया और नई उम्मीद

भारत ने हॉवर्ड लटनिक के दावे को सिरे से खारिज कर दिया. इसके बाद अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने बयान दिया कि भारत अमेरिका का अहम साझेदार है और ट्रेड बातचीत जारी है. इस बयान के बाद उम्मीद जगी कि दोनों देश किसी बीच के रास्ते पर पहुंच सकते हैं. कूटनीतिक स्तर पर संपर्क बने रहने की बात भी सामने आई.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था का दमखम

डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया का आर्थिक इंजन है और उसकी तरक्की से पूरी दुनिया को फायदा होता है. ट्रंप ने निवेश, आय और उत्पादन में बढ़ोतरी का दावा किया. उनका कहना था कि मजबूत अमेरिका वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी दिशा देता है.