Parliament Winter session Day 14 Updates: राज्यसभा में VB-G RAM G बिल पर चर्चा जारी

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र को खत्म होने में बस एक दिन बचा है. आज एयर पॉल्यूशन को लेकर दोनों सदनों में बातचीत हो सकती हैौ. इसके साथ ही कई बिलों पर चर्चा होने वाली है, जबकि कई कमिटी रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी.

Freepik
Kuldeep Sharma

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र को खत्म होने में बस एक दिन बचा है. आज एयर पॉल्यूशन को लेकर दोनों सदनों में बातचीत हो सकती हैौ. इसके साथ ही कई बिलों पर चर्चा होने वाली है, जबकि कई कमिटी रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी. लोकसभा में, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, DMK सांसद कनिमोझी और BJP सांसद बांसुरी स्वराज दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर नियम 193 के तहत चर्चा करेंगी. बता दें कि बुधवार आधी रात तक लंबी कार्यवाही चली, जिसके बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई. 

11:44:52 PM

राज्यसभा में VB-G RAM G बिल पर चर्चा जारी

राज्यसभा में VB-G RAM G बिल पर चर्चा जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रखा अपना पक्ष

08:05:19 PM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सांसदों से शांति से बात सुनने को कहा

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सासंदों से आग्रह किया कि जब कोई सांसद अपनी बात रख रहा हो तो उसे सुनेंय उन्होंने कहा, "मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि हंगामा करने और ध्यान भटकाने के बजाय, जब किसी सांसद की बारी हो तो उसकी बात सुनें और फिर अपनी बात कहें."

07:15:39 PM

राज्यसभा में VB-G RAM G बिल पर चर्चा शुरू

राज्यसभा में VB-G RAM G बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान ने 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 यानी VB–G Ram G' बिल चर्चा के लिए प्रस्तुत कर दिया है.

07:13:58 PM

राज्यसभा में परमाणु ऊर्जा विधेयक ( (SHANTI) पारित

राज्यसभा में परमाणु ऊर्जा विधेयक ( (SHANTI) पारित हो गया है.

06:25:21 PM

राज्यसभा में नए परमाणु विधेयक(SHANTI) पर चर्चा का केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया जवाब

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में SHANTI बिल पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस बिल पर एक साल से ज़्यादा समय तक बातचीत हुई है, और अब हम यहां पहुंचे हैं, और हमने सभी स्टेकहोल्डर्स से बात की है.

05:51:16 PM

राज्यसभा में नए परमाणु विधेयक(SHANTI) पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

राज्यसभा में नए परमाणु विधेयक(SHANTI) पर चर्चा का केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जवाब दे रहे हैं.

 

04:27:31 PM

विपक्ष ने परमाणु क्षेत्र के निजीकरण पर चिंता जताई

CPI(M) सदस्य एए रहीम ने परमाणु ऊर्जा बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह परमाणु सप्लायरों के फायदे के लिए है, यह बिल इसीलिए लाया जा रहा है. BSP के रामजी ने भी बिल पर अपनी आपत्ति जताई.

03:21:49 PM

सुधा मूर्ति ने प्राइवेटाइजेशन का समर्थन किया

परमाणु ऊर्जा विधेयक पर नामित सांसद सुधा मूर्ति का कहना है कि प्राइवेटाइजेशन कोई बुरी बात नहीं है. इससे रोज़गार पैदा होते हैं, गरीबी खत्म होती है, वह कहती हैं.

01:52:41 PM

राज्यसभा में नए परमाणु विधेयक(SHANTI) पर बहस जारी

राज्यसभा में नए परमाणु विधेयक(SHANTI) पर बहस जारी है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिल पर कहा कि बाहर की प्राइवेट कंपनियों की बातों पर भरोसा करने के बजाय, हमारे वैज्ञानिक जो कह रहे हैं, उस पर ध्यान देना चाहिए.

01:14:41 PM

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई हैं. इससे पहले VB-G राम G बिल लोकसभा में पास हो गया. 

12:58:34 PM

गांवों के विकास के लिए कई वर्षों पहले से कई योजनाएं बनीं-शिवराज चौहान

ग्रामीण विकास एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज चौहान ने लोकसभा में विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) की गारंटी: विकसित भारत जी-राम-जी विधेयक, 2025 पर चल रही चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि हमने गांवों के विकास के लिए कई वर्षों पहले से कई योजनाएं बनाईं.

12:42:17 PM

शिवराज सिंह VB – G Ram G Bill, 2025 बिल पर चर्चा का लोकसभा में दे रहे हैं जवाब

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह VB – G Ram G Bill, 2025 बिल पर चर्चा का लोकसभा में जवाब दे रहे हैं.

12:30:31 PM

सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025 को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा

केंद्र सरकार ने सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025 को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेज दिय़ा है.

12:10:41 PM

लोकसभा-राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू

लोकसभा-राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है, मंत्री संबंधित विभाग के जवाब दे रहे हैं.

12:06:57 PM

मनरेगा योजना ने ही गरीब तबके को सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर दिए- मालविंदर सिंह कंग 

AAP सांसद मालविंदर सिंह कंग ने विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' बिल पर कहा-

11:56:58 AM

राज्यसभा में एक और प्रस्ताव हुआ पारित

केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर द्वारा नारियल विकास बोर्ड के चुनाव के लिए पेश किया गया प्रस्ताव राज्यसभा द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.

11:42:05 AM

विरोधी पक्ष का काम है विरोध करना- राम नाथ ठाकुर

केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर ने मनरेगा का नाम 'विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' किए जाने को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कहा-

11:28:42 AM

संसद को बाधित करना असुविधा की स्थिति बनाती है- कंगना रनौत

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मनरेगा का नाम 'विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' किए जाने को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कहा-

11:15:53 AM

यह महात्मा गांधी का अपमान है- दिग्विजय सिंह

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मनरेगा का नाम 'विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' किए जाने पर कहा- 

11:12:45 AM

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

संसद के शीतकालीन सत्र की आज की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा में पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक संदेश पढ़ा.

11:00:34 AM

विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में निकाला विरोध मार्च

10:59:30 AM

विपक्ष ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का उठाया मुद्दा

10:58:31 AM

मनीष तिवारी ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव 

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है, जिससे इंडिगो द्वारा बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल और देरी से हो रही अफरा-तफरी पर चर्चा की जा सके.

10:56:57 AM

क्या संसद वायु प्रदूषण पर कोई सार्थक चर्चा करेगी- राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने इस बात पर शक जताया कि क्या संसद वायु प्रदूषण पर कोई सार्थक चर्चा करेगी, और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर इस मुद्दे को कम आंकने का आरोप लगाते हुए उन पर निशाना साधा.

10:55:32 AM

लोकसभा में वायु प्रदूषण पर होगी चर्चा 

लोकसभा में नियम 193 के तहत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर चर्चा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, डीएमके सांसद कनिमोझी और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज उठाएंगी.