कौन थे उस्मान हादी? बांग्लादेशी छात्र विद्रोह के नेता की हत्या की कोशिश के बाद सिंगापुर के अस्पताल में हुई मौत
बांग्लादेश के छात्र आंदोलन के नेता उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. ढाका में उन पर गोली चलाई गई थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट किया गया.
नई दिल्ली: बांग्लादेश के 2024 छात्र आंदोलन से उभरे प्रमुख नेता उस्मान हादी का गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर उनकी मौत की पुष्टि की. बयान के अनुसार, उस्मान हादी एक हत्या की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हुए थे और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
उस्मान हादी को 15 दिसंबर को आपात इलाज के लिए बांग्लादेश से सिंगापुर एयरलिफ्ट किया गया था. उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल की न्यूरोसर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया था. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने बताया कि डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद 18 दिसंबर 2025 को उनकी मौत हो गई. फिलहाल सिंगापुर प्रशासन बांग्लादेश हाई कमीशन के साथ मिलकर हादी के शव को ढाका भेजने की प्रक्रिया में जुटा है.
कब हुआ था यह हमला?
यह हमला 12 दिसंबर को ढाका में हुआ था. उस समय उस्मान हादी राजधानी के पल्टन इलाके के कलवर्ट रोड पर बैटरी से चलने वाले ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी, जो उनके सिर में लगी. हमले के बाद उन्हें तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और बाद में एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने पर उन्हें सिंगापुर रेफर किया गया.
कौन था उस्मान हादी?
उस्मान हादी बांग्लादेश के चर्चित छात्र आंदोलन से जुड़े नेता थे. वह एंटी हसीना प्लेटफॉर्म इंकलाब मंच के सदस्य और प्रवक्ता थे. आगामी फरवरी चुनाव के लिए वह ढाका 8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रचार कर रहे थे. इंकलाब मंच पिछले साल जुलाई में हुए छात्र आंदोलन के दौरान चर्चा में आया था, जिसने शेख हसीना की सत्ता से विदाई में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि बाद में यूनुस सरकार ने इस संगठन को भंग कर दिया और चुनाव लड़ने से रोक दिया.
इस पर मोहम्मद यूनुस ने क्या कहा?
बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इस हत्या पर दुख जताया. उन्होंने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया और हमले की जांच का वादा किया. यूनुस ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जनता से शांति और संयम बनाए रखने की अपील भी की.
और पढ़ें
- सिडनी आतंकी हमले के बीच पुलिस ने चलाया बड़ा ऑपरेशन, हिरासत में 7 संदिग्ध; प्रधानमंत्री ने हेटर्स को जड़ से खत्म करने का लिया संकल्प
- वेनेजुएला को लेकर ट्रंप-पुतिन में महासंग्राम, रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिकी प्रेसिडेंट को दिया खुला चैंलेज, क्या अब होगा तीसरा विश्व युद्ध!
- पाकिस्तानी भिखारियों से भर गई थी दुनिया, 11 महीनों में हजारों को किया गया डिपोर्ट, मुस्लिम देशों ने भी की इंटरनेशनल बेइज्जती