menu-icon
India Daily

Hemant Soren Live: CM हेमंत सोरेन के आवास पर JMM विधायकों की बैठक खत्म, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

Hemant Soren Live: झारखंड में ED की जांच के चलते सियासी संकट खड़ा हो गया है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर विधायकों की बैठक खत्म हो गई है. आने वाले समय में झारखंड में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल सकता है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Hemant Soren Live, Jharkhand CM Hemant Soren, Land Scam and Money Laundering Case, ED

Hemant Soren Live: झारखंड में ED की जांच के चलते सियासी संकट खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED के रडार से बचते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को ED की टीम उनकी तलाश करती रही लेकिन सोरेन का कोई सुराग नहीं मिला. अब बेहद नाटकीय अंदाज में सोरेन रांची में विधायकों और मंत्रियों के साथ बेठक में नजर आए. खास बात ये है कि बैठक में उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. चर्चा है कि हेमंत सोरेन अपनी जगह पत्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बना सकते हैं. सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े हर अपडेट के लिए देखते रहें India Daily Live.

08:41:53 PM

CM हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक शुरू

झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक के बाद में झारखंड में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल सकता है. 

06:28:08 PM

'हेमंत सोरेन खनिज संपदा की लूट में शामिल'

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "जिस सरकार ने कहा था कि वो 5 लाख लोगों को नौकरी देगी...लेकिन कुछ नहीं हुआ. आज स्थिति ऐसी है कि आप इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं कर सकते. जिस तरह से हेमंत सोरेन खुद खनिज संपदा की लूट में शामिल हैं, उनके संरक्षण में जमीन लूटी जा रही है और जब नियुक्तियों की बात आती है तो एक तरह से वो भी लूट रहे हैं...उन्होंने इसे आय का स्रोत बना लिया है...''

05:56:45 PM

शाम 7 बजे बड़ी बैठक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया है कि शाम 7 बजे विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

04:57:04 PM

रांची से बाहर ना जाएं विधायक

झारखंड में जारी सियासी हलचल के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सभी विधायकों से कहा गया है कि वो राजधानी रांची छोड़कर बाहर ना जाएं. इसके अलावा उन्हें ये भी कहा गया है कि राज्य के मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा के लिए बैठक में हिस्सा लें. 

04:53:16 PM

'हेमंत सोरेन सीएम नहीं संस्थान हैं'

झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, "मैंने कल आपको बताया था कि सीएम अपने निजी कारणों से दिल्ली गए हैं और काम पूरा होने के बाद लौट आएंगे. वो सिर्फ सीएम नहीं बल्कि एक संस्थान हैं. वो एक प्रमुख संस्थान हैं." भाजपा द्वारा दिए गए बयान पूरी तरह से सीआरपीसी 499 का उल्लंघन हैं, जिसका अर्थ है मानहानि...हम जल्द ही मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष और सांसद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करेंगे..."

02:40:02 PM

किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा ऐलान

झांरखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन की मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक खत्म हो गई है. कयास है कि अब कभी भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है. ये ऐलान पत्नी कल्पना के सीएम बनने और ईडी की आगे की कार्रवाई का हो सकता है. 

02:32:13 PM

सीएम आवास पर हेमंत सोरेन की बैठक खत्म, हो सकती है बड़ा ऐलान

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित सीएम आवास पर राज्य के मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुलाई थी. बैठक खत्म हो चुकी है. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि किसी भी वक्त बड़ा ऐलान हो सकता है. 

 

02:15:21 PM

सीएम आवास पर बैठक, सामने आईं तस्वीरें

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सरकार के मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक जारी है. बैठक की तस्वीरें सामने आई हैं. 

 

02:10:39 PM

सीएम की कुर्सी पर बैठ सकती हैं हेमंत सोरेन की पत्नी

सूत्रों की मानें तो झारखंड में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी पर बैठा सकते हैं. भाजपा इस बारे में लगातार दावे कर रही है. 

02:06:03 PM

हेमंत सोरेन के आवास पर विधायकों की बैठक शुरू

ईडी के साथ करीब 30 घंटों की लुकाछिपी के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मिल गए हैं. बताया गया है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रांची स्थित अपने आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

 

01:56:48 PM

सीएम आवास पर पहुंच रहे जेएमएम विधायक

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर जेएमएम के विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है.

 

01:54:55 PM

7,000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसफोर्स तैनात

झारखंड के DGP ने कहा है कि राज्य में उभरती राजनीतिक स्थिति को देखते हुए पूरे झारखंड में 7,000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसफोर्स तैनात की गई है. 

01:35:19 PM

मिल गए सीएम हेमंत सोरेन

करीब 30 घंटे बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पता चल गया है. दावा किया गया है कि सोरेन मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं. 

01:21:34 PM

जीएमएम के नेता मनोज पांडे का बयान- ये सभी रणनीति का हिस्सा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मामले में जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि ये सब रणनीतियां हैं, जिनका खुलासा नहीं किया जा सकता. तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिए हम एक ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. कृपया इंतजार करें. उन्होंने कहा कि क्या बृजभूषण सिंह के लापता होने पर भाजपा ने शिकायत कराई थी.

 

01:13:33 PM

सीएम आवास पर बुलाई अहम बैठक, पहुंच रहे सभी विधायक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राजधानी रांची नहीं छोड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं. राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए आज यानी मंगलवार को एक बैठक भी बुलाई गई है. पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित बैठक मौजूदा राजनीतिक स्थिति और ईडी की कार्रवाई को देखते हुए बुलाई गई है. 

01:11:15 PM

दूसरों की तरह मैं भी उनका इंतजार कर रहा हूं: झारखंड के राज्यपाल 

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि वे भी दूसरों की तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इंतजार कर रहे हैं. सीएम रविवार आधी रात से 'लापता' हैं.

01:09:50 PM

हेमंत सोरेन के आवास के आसपास सभाओं पर रोक

रांची पुलिस ने धारा 144 के तहत मुख्यमंत्री आवास के 100 मीटर के दायरे में बड़ी-छोटी सभी सभाओं पर रोक लगा दी है. ये प्रतिबंध आज रात 10 बजे तक लागू रहेगा.

01:04:18 PM

राज्यपाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कथित तौर पर सीएम हेमंत सोरेन के मामले को देखते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है. कुछ देर पहले दोनों राजभवन से निकले हैं. 

 

01:06:09 PM

जानकारी देने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम!

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के लापता होने को लेकर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं. भाजपा ने कई दावे किए हैं. उधर एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 11 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम को ढूंढकर लाने वाले को हम 11 हजार रुपये का इनाम देंग. 

 

सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन को लेकर जारी हुआ एक पोस्टर.

12:56:10 PM

36 लाख रुपये नगद और दो कारें भी जब्त

सूत्रों के मुताबिक, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का पता नहीं चल पाया है. कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपये नकद बरामद किए और दो कारें भी जब्त की हैं. 

 

 

12:53:35 PM

...तो इसलिए मैं यहां आया हूं

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अगर सीएम सोरेन रांची में होते तो यहां मौजूद होते, वो यहां नहीं हैं इसलिए मैं आया हूं.

 

12:52:53 PM

आज ईडी के सामने पेश होने थे सीएम सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आज यानी 30 जनवरी को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन वह किसी को मिल नहीं रहे हैं.