Budget 2026

Year Ender 2024: बिरयानी से डोसा तक, Swiggy से सबसे ज्यादा ऑर्डर हुईं ये डिशेज; जानें इस साल भारत ने क्या-क्या खाया

स्विगी के 2024 के डेटा ने खाने-पीने की दिलचस्प आदतों और नए रिकॉर्ड्स को दिखाया. बेंगलुरु के एक ग्राहक ने पास्ता पर ₹49,900 खर्च किए, जबकि बिरयानी ने 83 मिलियन ऑर्डर्स के साथ टॉप स्थान हासिल किया. बीकानेर में आइसक्रीम की सबसे तेज डिलीवरी सिर्फ 3 मिनट में हुई और दिल्ली के एक ग्राहक ने एक बार में 250 प्याज पिज्जा ऑर्डर किए.

Pinterest
Princy Sharma

Swiggy 2024 Data: स्विगी ने 2024 के अपने डेटा में भारतीयों की खाने की आदतों और दिलचस्प ऑर्डर ट्रेंड्स का खुलासा किया है. आइए जानते हैं इस साल भारतीयों ने क्या-क्या खाया और कौन-से फूड आइटम्स सबसे ज्यादा पसंद किए गए.

बिरयानी ने सबको पछाड़ते हुए 83 मिलियन ऑर्डर्स हासिल किए, यानी हर मिनट लगभग 158 बिरयानी ऑर्डर हुई. इसका मतलब है कि हर सेकंड 2 से ज्यादा बिरयानी ऑर्डर की गई. वहीं, डोसा ने 23 मिलियन ऑर्डर्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. यह भारत में नाश्ते और स्नैक्स के लिए सबसे पसंदीदा डिश बनी रही.

मीठे खाने की बात करें तो रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम को लोगों ने खूब पसंद किया. ये दोनों ट्रीट्स काफी पॉपुलर रहीं, जिन्हें औसतन 10 मिनट के अंदर डिलीवर किया गया. इसके साथ डिनर ने 215 मिलियन ऑर्डर्स के साथ लंच को पीछे छोड़ दिया. डिनर ऑर्डर्स लंच की तुलना में 29% ज्यादा थे.

शहरों की पसंदीदा डिशेज

  • दिल्ली – छोले भटूरे  
  • चंडीगढ़ – आलू परांठा  
  • कोलकाता – कचौरी  

स्विगी ने बीकानेर में एक ग्राहक को आइसक्रीम सिर्फ 3 मिनट में डिलीवर की.  अगर स्नैक्स की बात करें तो - चिकन रोल सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया (2.48 मिलियन) और चिकन बर्गर लेट-नाइट स्नैक बना, जिसे रात 12 बजे से 2 बजे के बीच 1.84 मिलियन बार ऑर्डर किया गया. वहीं,  एक दिल्ली के एक ग्राहक ने एक साथ 250 प्याज पिज्जा का ऑर्डर दिया.

बिल 

  1. मुंबई के एक ग्राहक ने ₹3 लाख का सबसे बड़ा बिल चुकाया.
  2. दिल्ली के एक ग्राहक ने ₹1.22 लाख की बचत के साथ सबसे ज्यादा डिस्काउंट हासिल किया.

ऑर्डर  

  • बेंगलुरु ने शराब की डिलीवरी में बाजी मारी, जहां 289,000 ऑर्डर्स हुए. 
  • 'रोमांटिक डिनर' के लिए 2.35 मिलियन बुकिंग हुईं, जिनमें बेंगलुरु (486K) और जयपुर (64K) सबसे आगे रहे. स्विगी का ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल भी सुपरहिट रहा, जिसमें दो सीजन में ग्राहकों ने ₹228 करोड़ बचाए.