Year Ender 2024: किसी ने अपने फैशन से मचाई धूम तो कोई हुआ बुरी तरह ट्रोल, देखें साल के हिट और फ्लॉप लुक्स

2024 Fashion Win And Fails: 2024 में फैशन ने कई यादगार पल दिए. करीना कपूर ने सिल्वर-ग्रे सब्यसाची साड़ी में सबका दिल जीत लिया. वहीं, आलिया भट्ट ने पेरिस फैशन वीक में भारत को रिप्रेजेंट कर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर छाप छोड़ी.  इसके साथ राधिका मर्चेंट और प्रीति जिंटा ने अपने लुक्स से फैशन से धूम मचाई.

Pinterest
Princy Sharma

2024 Fashion Win And Fails: 2024 में फैशन ने कई यादगार पल दिए. करीना कपूर ने सिल्वर-ग्रे सब्यसाची साड़ी में सबका दिल जीत लिया. वहीं, आलिया भट्ट ने पेरिस फैशन वीक में भारत को रिप्रेजेंट कर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर छाप छोड़ी.  इसके साथ राधिका मर्चेंट और प्रीति जिंटा ने अपने लुक्स से फैशन से धूम मचाई.

इसके अलावा, कई ऐसे सेलेब्स थे जो इस साल फैशन को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हुए. चलिए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में. 

Kareena Kapoor 2024 Fashion Hit And Flop

करीना कपूर खान

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2024 में करीना ने सब्यसाची की सिल्वर-ग्रे साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपने लुक को डायमंड स्टड्स और रिंग्स के साथ सिंपल रखा.

Aditi Rao Hydari & Preity Zinta 2024 Fashion Hit And Flop

आदिति राव हैदरी और प्रीति जिंटा

इन दोनों ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से भारतीय फैशन का परचम लहराया. इंटरनेट यूजर्स को आदिति राव हैदरी और प्रीति जिंटा का लुक बेहद पसंद आया था. 

Radhika Merchant 2024 Fashion Hit And Flop

राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने उनके edgy और मॉडर्न फैशन सेंस ने हर बार सुर्खियां बटोरी. मनीष मल्होत्रा और अबू जानी-संदीप खोसला जैसे डिजाइनर्स की ड्रेस में राधिका ने नई फैशन ट्रेंड्स सेट किए.

Alia Bhatt 2024 Fashion Hit And Flop

आलिया भट्ट

सब्यसाची की साड़ी में आलिया ने रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा. साथ ही उन्होंने पेरिस फैशन वीक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर छाप छोड़ी.

Aishwarya Rai Bachchan 2024 Fashion Hit And Flop

ऐश्वर्या राय बच्चन

कान्स 2024 में फाल्गुनी शेन पीकॉक के गाउन में ऐश्वर्या को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं. उनका लुक्स दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके.

Bhumi Pednekar 2024 Fashion Hit And Flop

भूमि पेडनेकर 

ग्लास बेली के साथ उनके बोल्ड 'नागिन-कोर' आउटफिट ने फैशन प्रेमियों को बांट दिया. कुछ ने इसे सराहा, तो कुछ ने इसे फैशन की गलती बताया.

Team India Olympic Uniform 2024 Fashion Hit And Flop

टीम इंडिया का ओलंपिक यूनिफॉर्म

तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किए गए इस यूनिफॉर्म पर भी खूब चर्चा हुई. ज्यादातर लोगों ने इसकी डिजाइन और रंग योजना को पसंद नहीं किया.