Year Ender 2025 Christmas

शिमला-मनाली नहीं, इस ठंड में इन 5 जगहों पर स्नोफॉल का उठाएं लुत्फ

अगर आप भी शिमला और मनाली से हटकर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इस बार सर्दियों में इन 5 जगहों की ओर रुख करें.

pexels
Garima Singh

Top 5 Unexplored Places for Snowfall: सर्दियों में घूमने का नाम लेते ही ज्यादातर लोग शिमला और मनाली का रुख करते हैं. हालांकि, बार-बार एक ही जगह जाना बोरियत भरा हो सकता है. अगर आप भी शिमला और मनाली से हटकर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इस बार सर्दियों में इन 5 जगहों की ओर रुख करें.

भारत के उत्तरी भाग में ऐसे कई पर्यटक स्पॉट हैं जिन्हें अभी तक ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है. पर्यटक अपनी सुविधा के हिसाब से इन स्पॉट को आराम से एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन जगहों पर शिमला-मनाली की अपेक्षा कम भीड़ रहती है.

औली

औली, उत्तराखंड की बर्फ से ढकी खूबसूरत वादियां स्कीइंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट हैं। यहां की ठंडी हवा और सुरम्य दृश्य आपके मन को ताजगी से भर देंगे। औली के रोपवे और गुरसोन बुग्याल आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे.

तवांग

अरुणाचल प्रदेश का तवांग न केवल अपनी खूबसूरत पहाड़ियों बल्कि यहां के मठों और स्थानीय संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है. सर्दियों में यह जगह बर्फ की चादर ओढ़ लेती है, जो इसे और भी आकर्षक बना देती है.

स्पीति घाटी

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी ठंड के मौसम में एक अलग ही अनुभव देती है. यहां की शांत वादियां, मोनेस्ट्रीज़ और बर्फीली चोटियां प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं.

डलहौजी

डलहौजी अपने पुराने चर्चों, औपनिवेशिक वास्तुकला और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. सर्दियों में यहां का स्नोफॉल इस जगह की खूबसूरती को चार चांद लगा देता है.

नग्गर

हिमाचल का नग्गर एक छोटा लेकिन ऐतिहासिक गांव है. यहां का नग्गर कैसल, रूसी चित्रकार रोएरिच का घर और स्थानीय गांव आपको एक अलग ही एहसास देंगे.