न्यू ईयर पर पति को कराना है स्पेशल फील? तो प्लान करें ये सरप्राइज, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार!
नया साल जल्द ही आ रहा है और कई परिवार इसे खुशियों और प्यार से मनाते हैं. अगर आप इसे अपने पति के लिए खास बनाना चाहती हैं, तो कुछ क्रिएटिव और दिल को छू लेने वाले न्यू ईयर सरप्राइज आइडियाज देखें.
नई दिल्ली: नया साल बस आने ही वाला है और कई परिवार खुशी और प्यार से नए साल का स्वागत करने के लिए पिकनिक, पार्टियों और सेलिब्रेशन की प्लानिंग करते हैं. अगर आप इस नए साल को अपने पति के लिए और भी खास बनाना चाहती हैं, तो कुछ क्रिएटिव और दिल को छू लेने वाले आइडिया हैं जो उन्हें सच में प्यार और अपनापन महसूस करा सकते हैं. न्यू ईयर की शाम को अपने पति को सरप्राइज देने के कुछ बेहतरीन तरीके यहां दिए गए हैं.
आधी रात का सरप्राइज
सेलिब्रेट करने के सबसे यादगार तरीकों में से एक है साथ में आधी रात को केक काटने का प्लान बनाना. मेन लाइट बंद कर दें और कमरे को फेयरी लाइट्स और मोमबत्तियों से सजाएँ. उन्हें एक हाथ से बना कार्ड देकर अपना प्यार जताएँ. यह छोटा सा जेस्चर रात को जादुई और यादगार बना सकता है.
मेमोरी वीडियो
अपनी पसंदीदा फोटो और वीडियो क्लिप को एक साथ मिलाकर एक छोटा मेमोरी वीडियो बनाएं. न्यू ईयर की शाम को उन्हें यह दिखाएं ताकि आप दोनों ने जो भी खुशी के पल साथ बिताए हैं, उन्हें फिर से जी सकें. यह नॉस्टैल्जिक सरप्राइज निश्चित रूप से मुस्कान, हंसी और शायद कुछ खुशी के आँसू भी लाएगा.
स्पेशल डिनर डेट
एक रोमांटिक डिनर प्लान करें, या तो घर पर कैंडललाइट सेटअप के साथ या उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में. इस समय का इस्तेमाल अपने सपनों, लक्ष्यों और आने वाले साल के प्लान के बारे में बात करने के लिए करें. एक दिल से किया गया डिनर डेट आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है और सेलिब्रेशन को और भी पर्सनल बनाता है.
रोमांटिक रूम डेकोर
अपने बेडरूम को गुलाब की पंखुड़ियों, खुशबूदार मोमबत्तियों, गुब्बारों और एक प्यारे 'आई लव यू' नोट से सजाएं. जब वह अंदर आएं तो उनकी आंखों पर पट्टी बांध दें और सरप्राइज दिखाएं. यह सिंपल लेकिन रोमांटिक सेटअप एक अंतरंग और यादगार पल बना सकता है.
सरप्राइज गिफ्ट बॉक्स
एक गिफ्ट बॉक्स तैयार करें जिसमें उनकी पसंदीदा चीजें हों जैसे परफ्यूम, घड़ी, वॉलेट, चॉकलेट और एक लव लेटर. इसे उनके स्वाद के अनुसार पर्सनलाइज करें. इस तरह का सरप्राइज गिफ्ट बॉक्स खोलने पर उन्हें प्यार और अपनापन महसूस होगा.