Year Ender 2025: मेट गाला से ब्रिटिश म्यूजियम तक... ईशा अंबानी बनी फैशन क्वीन, ड्रेस से लेकर ज्वैलरी में मचाया धमाल
ईशा अंबानी पीरामल का 2025 फैशन साल शाही भव्यता और भारतीय कारीगरी का शानदार संगम बन गया. 481.42 कैरेट के हीरे के हार से लेकर 70 कैरेट के कोलंबियाई पन्नों और हजारों घंटों में बने जरदोजी आउटफिट तक, उनके लुक्स ने ग्लोबल फैशन पर राज किया.
अरबपति वारिस ईशा अंबानी पीरामल पिछले कुछ सालों में ग्लोबल फैशन की सबसे प्रभावशाली ट्रेंडसेटर बनकर उभरी हैं. उनकी स्टाइल सेंस सिर्फ महंगे कपड़ों या गहनों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय विरासत, कारीगरी और आधुनिक ग्लैमर का अनोखा मेल है. साल 2025 में ईशा के फैशन लुक्स ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा और यह साफ कर दिया कि उनका अंदाज सिर्फ रॉयल नहीं बल्कि आइकॉनिक है. साल खत्म होने में अभी वक्त बाकी है, लेकिन ईशा अंबानी के कुछ लुक्स ऐसे रहे जिन्होंने पहले ही 2025 को परिभाषित कर दिया है.
बनारस मेट गाला 2025
मेट गाला 2025 की थीम सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल थी और इस मौके पर ईशा अंबानी ने अनामिका खन्ना का कस्टम आउटफिट पहनकर सबका ध्यान खींच लिया. इस खास पहनावे को तैयार करने में 15000 से ज्यादा कारीगरों के घंटे लगे थे. इस लुक की बेस थी शार्प और स्ट्रक्चर्ड ब्लैक ट्राउजर, जिसने इसे एक मॉडर्न टच दिया. वहीं इसके साथ जुड़ी हाथ से बुनी हुई बनारसी ट्रेन ने इसे शाही पहचान दी. जरदोजी और बारीक कढ़ाई से सजी इस ट्रेन ने भारतीय परंपरा और आधुनिक फैशन का शानदार संतुलन दिखाया.
अनाइता श्रॉफ अदजानिया द्वारा स्टाइल किए गए इस लुक का सबसे बड़ा आकर्षण थे ईशा के गहने, जो उनकी मां नीता अंबानी के निजी कलेक्शन से लिए गए थे. विंटेज इंस्पायर्ड हार में कुल 481.42 कैरेट के 89 हीरे जड़े थे, जिसके बीच 80.73 कैरेट का कुशन कट हीरा था. यह हार 1931 में नवानगर के महाराजा के लिए बनाए गए आइकॉनिक कार्टियर टूसेंट हार से प्रेरित था. यहां तक कि कोट के पीछे हीरे जड़े बटन भी लगाए गए थे, जो इस लुक की भव्यता को और बढ़ा रहे थे.
ब्रिटिश म्यूजियम के पहले पिंक बॉल
ब्रिटिश म्यूजियम के पहले पिंक बॉल में ईशा अंबानी ने ऐसा लुक पेश किया, जो किसी कॉउचर सपने से कम नहीं था. उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना, जिसे तैयार करने में 3670 घंटे लगे और 35 कारीगरों ने मिलकर इस पर काम किया. इस आउटफिट की सबसे खास बात थी पिंक जरदोजी. पारंपरिक रूप से जरदोजी को सोने के रंग में किया जाता है, लेकिन इसे पहली बार हल्के गुलाबी रंग में दोबारा रचा गया. यह डिजाइन हाउस के फुलकारी एम्ब्रॉयडरी कलेक्शन से प्रेरित था और इसे मैचिंग जूतों तक में अपनाया गया था.
गहनों के लिए एक बार फिर ईशा ने नीता अंबानी के ज्वेलरी कलेक्शन का रुख किया. उन्होंने दिल के आकार के कोलंबियाई पन्नों का सेट पहना, जिसमें नेकलेस, झुमके और एक स्टेटमेंट अंगूठी शामिल थी. झुमकों और नेकलेस में लगे 70 कैरेट के कोलंबियाई पन्ने दुनिया में दिल के आकार के सबसे बड़े पूरी तरह से मेल खाने वाले पन्नों में गिने जाते हैं.
कच्छ की बांधनी मिली कैवल्ली के ग्लैमर से
ईशा अंबानी का एक और यादगार लुक तब सामने आया जब उन्होंने रोबर्टो कैवल्ली के साथ कॉउचर सहयोग किया. इस आउटफिट में भारतीय शिल्प कौशल और इतालवी ग्लैमर का शानदार मेल देखने को मिला. इस गाउन को कई महीनों में हाथ से तैयार किया गया था और इसमें कच्छ की पारंपरिक बांधनी का इस्तेमाल किया गया. स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई इस बांधनी को बेहद बारीकी से गाउन में शामिल किया गया था. इस डिजाइन को फॉस्टो पुग्लिसी ने तैयार किया था और यह वोग इंडिया के साथ कैवल्ली के 2012 रेनेसां प्रोजेक्ट से प्रेरित था.
इस लुक को ईशा ने हनुत सिंह के स्टेटमेंट झुमकों के साथ पूरा किया, जिनमें गुलाबी नीलम, पन्ने और हीरे जड़े थे. यह पूरा लुक ग्लोबल कॉउचर और भारतीय विरासत की एक परफेक्ट कहानी बन गया.
और पढ़ें
- 'हम रूकेंगे नहीं है....', दूसरे बेबी के आने से पहले भारती-हर्ष ने शुरू किया तीसरे बेबी का प्लान, कपल ने वजह का किया खुलासा
- महीनों बाद पति विराट संग इंडिया वापस लौटीं अनुष्का शर्मा, कपल करेगा लियोनेल मेसी से मुलाकात?
- बिग बॉस 19 से निकलते ही तान्या मित्तल को मिला बड़ा काम, एक्टिंग देख फैंस का दिमाग हुआ खराब, किया जमकर ट्रोल