जीका वायरस के बढ़ रहे मामले, जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय

देश में कोरोना वायरस और डेंगू के बाद जीका वायरस के केसेस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में खासकर इसके काफी मामले दर्ज किए गए हैं.

Shubhank Agnihotri

 

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस और डेंगू के बाद जीका वायरस के केसेस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में खासकर इसके काफी मामले दर्ज किए गए हैं. आपको बता दें कि जीका वायरस मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है.


नर्वस सिस्टम को पहुंचता है नुकसान
जीका वायरस मच्छरों से होने वाली बीमारी है. इसके होने पर सबसे पहले तेज बुखार आता है फिर सिरदर्द और शरीर में दर्द होता है. कुछ मामलों में यह भी पाया गया है कि जीका वायरस इंसानों के नर्वस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाता है.  शुरुआत में जीका वायरस के लक्षण कम हो सकते हैं. जैसे-जैसे शरीर में यह वायरस बढ़ता है वैसे-वैसे ही इसके लक्षण भी गंभीर होते जाते हैं.


यह हैं इसके लक्षण

बुखार, खुजली, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और थकान, उल्टी, खुजलीदार त्वचा, ठंड लगना, भूख की कमी इस वायरस के प्रमुख लक्षण हैं. जीका वायरस के शुरुआती लक्षण हल्के होते हैं. कई लोगों को तो इसके लक्षणों का एक हफ्ते के बाद पता चलता है. जीका वायरस एडीज मच्छर काटने के बाद फैलता है. एडीज मच्छर पानी में पैदा होते हैं.

 

यह हैं बचाव के उपाय


जीका वायरस से बचने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपको मच्छर न काटें

घर के आस-पास सफाई रखें

हम मौसम में फुल स्लीव्स के कपड़ों को पहनें

मच्छरदानी लगाकर सोएं

खुद को हाइड्रेट रखें और जूल या नारियल वॉटर पीते रहें

इम्युनिटी को बढ़ाएं
 

यह भी पढ़ेंः ISRO ने दी एक और गुड न्यूज, रोवर प्रज्ञान ने तय की 8 मीटर की दूरी