Republic Day 2026

भारी बर्फबारी में हिमाचल घूमने का है प्लान? इन पांच जगहों पर जरुर जाएं

हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है. शिमला से लेकर मनाली, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति तक हर जगह बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने पहाड़ी इलाकों की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है. सफेद चादर से ढकी पहाड़ियां, जमी हुई सड़कें और ठंडी हवाएं राज्य को किसी विदेशी हिल स्टेशन जैसा अहसास करा रही हैं. सर्दियों के इस दौर में हिमाचल की कई मशहूर और कम-ज्ञात जगहें Winter Wonderland में तब्दील हो गई हैं, जिसे देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

हालांकि बर्फबारी की खूबसूरती जितनी आकर्षक है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी है. मौसम के अचानक बदलने से कई इलाकों में आवाजाही प्रभावित हुई है और प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है. इसके बावजूद, बर्फ से ढके पहाड़, घाटियां और शहर पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. शिमला, मनाली से लेकर किन्नौर और लाहौल-स्पीति तक, हर जगह सर्दियों का अलग ही जादू देखने को मिल रहा है.

सर्दियों में हिमाचल का बदला हुआ रूप

सर्दियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश अपनी सबसे खूबसूरत शक्ल में नजर आता है. इन दिनों राज्य के कई हिस्सों में हो रही भारी बर्फबारी ने पहाड़ों को किसी सपनों की दुनिया जैसा बना दिया है. बर्फ से ढकी सड़कें, घरों की छतें और देवदार के जंगल एक अलग ही रोमांच पैदा कर रहे हैं. यही वजह है कि देशभर से पर्यटक इस मौसम में हिमाचल का रुख कर रहे हैं.

खूबसूरती के साथ चुनौतियां भी

हालांकि बर्फबारी जितनी खूबसूरत दिखती है, उतनी ही मुश्किलें भी लेकर आती है. कई इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं और यातायात प्रभावित होता है. प्रशासन लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. ऐसे में जो लोग Winter Wonderland का दीदार करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए मौसम अपडेट और रास्तों की स्थिति की जानकारी लेना बेहद जरूरी है.

शिमला बना यूरोपियन टाउन जैसा

राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद नजारा किसी यूरोपीय शहर जैसा हो गया है. मॉल रोड, रिज मैदान और क्राइस्ट चर्च बर्फ से ढककर बेहद आकर्षक लग रहे हैं. शाम के समय रोशनी और बर्फ का मेल पर्यटकों को खासा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर शिमला की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं.

मनाली में एडवेंचर और रोमांच

मनाली में भी सैलानी बर्फबारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं. सोलंग वैली में मोटी बर्फ की परत जम चुकी है, जहां स्कीइंग और स्नो स्कूटर जैसी गतिविधियां पर्यटकों को रोमांचित कर रही हैं. ब्यास नदी के किनारे बर्फ से ढके पहाड़ मनाली को किसी फिल्मी दृश्य जैसा बना देते हैं.

शांति पसंद करने वालों के लिए चंबा

चंबा सर्दियों में शांत और बेहद खूबसूरत रूप में नजर आता है. यहां की प्राचीन मंदिर वास्तुकला और पारंपरिक हिमाचली घर बर्फ की सफेदी में और भी निखर जाते हैं. भीड़ से दूर शांति पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए चंबा एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है.

लाहौल-स्पीति में रोमांच की अलग दुनिया

लाहौल-स्पीति सर्दियों में पूरी तरह बदल जाता है. जमी हुई नदियां, बर्फ से ढके बौद्ध मठ और सुनसान घाटियां इस इलाके को एडवेंचर लवर्स के लिए खास बनाती हैं. यहां की ठंड बेहद कड़ी होती है, लेकिन नजारे जिंदगी भर याद रहते हैं.

किन्नौर की बर्फीली वादियां

किन्नौर की वादियां सर्दियों में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगतीं. सेब के बागानों और लकड़ी के पारंपरिक घरों पर जमी बर्फ इसकी खूबसूरती बढ़ा देती है. किन्नर कैलाश की बर्फीली चोटियां दूर से ही मन मोह लेती हैं, हालांकि यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूरी मानी जाती है.