घर ला रहे हैं नया पालतू जानवर तो इन बातों का रखें खास ख्याल
घर लाने से पहले सोचें समझें
पालतू जानवर सिर्फ शौक नहीं बल्कि जिम्मेदारी होते हैं इसलिए फैसला सोच समझकर लें.
ब्रीड से जुड़ी पूरी जानकारी लें
हर ब्रीड की जरूरतें अलग होती हैं इसलिए पहले उसकी आदतें और नेचर समझें.
ब्रीड के अनुसार सही खानपान दें
गलत खाना एलर्जी और बीमारियों का कारण बन सकता है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
रहने के लिए सुरक्षित जगह बनाएं
पालतू के लिए साफ, आरामदायक और सुरक्षित माहौल तैयार करें.
वैक्सीनेशन और डिवॉर्मिंग जरूरी
समय पर टीकाकरण और डिवॉर्मिंग से पालतू लंबे समय तक स्वस्थ रहता है.
पेपर वर्क पूरा रखें
ब्रीड, वैक्सीनेशन और हेल्थ रिकॉर्ड संभालकर रखें.
ट्रेनिंग पर दें ध्यान
अच्छी ट्रेनिंग से पालतू का व्यवहार संतुलित रहता है.
रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएं
नियमित जांच से बीमारियों का समय पर पता चलता है.
ग्रूमिंग का रखें ख्याल
नहलाना, नाखून काटना और सफाई बहुत जरूरी है.
एनिमल कम्यूनिटी ज्वॉइन करें
अनुभव और जानकारी शेयर करने से पालतू की देखभाल आसान होती है.