हर Dusky Skin फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, मिलेगा ग्लोइंग और फ्लॉलेस लुक!
Makeup Tips: ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, डस्की स्किन टोन को और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखाने के लिए कुछ आसान मेकअप टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है.
Dusky Skin Makeup Tips: हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे और इसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेकअप ट्रिक्स आजमाती हैं. लेकिन अगर आपकी स्किन डस्की यानी सांवली है, तो सिर्फ प्रोडक्ट्स से बात नहीं बनती सही मेकअप ट्रिक्स जानना बेहद जरूरी है. ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, डस्की स्किन टोन को और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखाने के लिए कुछ आसान मेकअप टिप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है.
सही फाउंडेशन
डस्की स्किन के लिए सबसे जरूरी चीज है. स्किन टोन से मेल खाता फाउंडेशन. बहुत से लोग गलत शेड चुन लेते हैं जिससे चेहरा नकली और पैची दिखने लगता है. ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्राउन या ऑरेंज अंडरटोन वाला फाउंडेशन डस्की स्किन पर सबसे ज्यादा सूट करता है. इससे चेहरा एकदम नेचुरल और ग्लोइंग नजर आता है.
कोरल ब्लश से पाएं फ्रेश लुक
अगर आप अपने गालों को गुलाबी-सा फ्रेश लुक देना चाहती हैं तो कोरल शेड ब्लश आपके लिए परफेक्ट है. यह डस्की स्किन पर शानदार निखार देता है और चेहरा ज्यादा यंग और फ्रेश दिखता है.
आंखों का मेकअप
डस्की स्किन टोन पर आई-मेकअप में ब्लैक लाइनर और मस्कारा बहुत अच्छा लगता है. आईशैडो के लिए लाइट न्यूट्रल टोन चुनें जैसे पीच, ब्रॉन्ज या गोल्डन. इससे आंखें उभर कर सामने आएंगी.
लिपस्टिक
लिपस्टिक का चुनाव करते वक्त डस्की स्किन वाली महिलाओं को वॉर्म टोन जैसे मरून, ब्रिक रेड, डीप ऑरेंज या ब्राउनिश पिंक शेड्स चुनने चाहिए. ये शेड्स चेहरे को शार्प और बोल्ड लुक देते हैं.
कंपैक्ट पाउडर
अंत में मेकअप को सेट करने के लिए न्यूड टोन वाला कंपैक्ट पाउडर चुनें. इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और स्किन फ्लॉलेस नजर आएगी.
और पढ़ें
- आरजी कर के बाद कोलकाता फिर शर्मसार! कॉलेज कैंपस में लॉ की छात्रा के साथ गैंगरेप, पूर्व छात्र नेता समेत तीन गिरफ्तार
- मिलावट के शिकार हुए मध्य प्रदेश के सीएम, काफिले की 19 गाड़ियां हुईं खराब, पेट्रोल पंप ने डीजल की जगह भर दिया पानी
- Bhind: नामांतरण के बदले मांगे थे 8000, रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए धराया पटवारी