Benefits Of Beer: क्या आपको पता है हेल्दी स्किन और घने बाल पाने के लिए बीयर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बीयर में ऐसे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो स्किन और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करेगा. बीयर को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं. बीयर बनाते समय कई ऐसे तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है.
अगर आपको ग्लोइंग स्किन और घने बाल पाने का सपना है तो बीयर का इस्तेमाल करें. आप बीयर को फेशियल मास्क या शैंपू के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किस तरह से आप बीयर को अपने बालों और चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
बीयर में अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड होते हैं, जो अपने एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए फेमस हैं. ऐसे में आप DIY बॉडी स्क्रब बना सकते हैं. इसके लिए इस्तेमाल coffee grounds को बीयर के साथ मिलाएं. यह पेस्ट डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए काम आ सकता है. इससे स्किन ग्लोइंग और मुलायम हो सकती है.
बीयर में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. ऐसे में आप चेहरे पर मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. बीयर फेशियल फेस मास्क बनाने के लिए शहद और दही लें इसमें बीयर मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें बीयर फेशियल मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हाइड्रेट और चमकदार हो सकती है.
अगर आप चमकदार और घने पाना चाहते हैं तो बियर रिंस का इस्तेमाल करें. बीयर में मौजूद प्रोटीन और विटामिन बालों को मजबूत बनाते हैं. ऐसे में आप शैम्पू करने के बाद बीयर डालें. इसे कुछ मिनटों तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. यह हैक बालों को हेल्दी रखने में मदद करेगा.
आप चाहें तो बीयर को स्किन टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको स्किन के pH लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है. बीयर को टोनर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए एक कॉटन पैड पर थोड़ी मात्रा में बीयर लगाएं और साफ करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. बीयर टोनर लगाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं. यह आपको even skin tone देने में मदद करेगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.