menu-icon
India Daily

UPSC CAPF AC: कल होगी पीएससी सहायक कमांडेंट की परीक्षा, एक दिन पहले जानें क्या करें और क्या नहीं, ताकि ना हो कोई गलती

UPSC की CAPF परीक्षा एक बड़ा अवसर है और इसके लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं, सही तैयारी और गाइडलाइंस का पालन भी जरूरी है. इसलिए कल की परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ जाएं, लेकिन हर निर्देश को ध्यान में रखते हुए. सफलता आपके कदम चूमेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UPSC CAPF AC
Courtesy: Pinterest

UPSC CAPF Exam Guidelines: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 (रविवार) को देशभर में आयोजित की जाएगी. लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने की तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन सिर्फ तैयारी काफी नहीं होती, कुछ जरूरी नियमों और गाइडलाइंस का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है, वरना परीक्षा के दिन मुसीबत खड़ी हो सकती है.

यह परीक्षा BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB जैसे बलों में अफसर बनने का रास्ता खोलती है, इसलिए छोटी-छोटी चूक भी भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कि किन बातों का जरूर ध्यान रखें.

परीक्षा का शेड्यूल समझें, देरी ना करें

CAPF AC परीक्षा दो पालियों में होगी;

  • पहली पाली (पेपर 1): सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक – सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता.
  • दूसरी पाली (पेपर 2): दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक – निबंध, सामान्य अध्ययन और बोधगम्यता.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें, क्योंकि देर से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

एडमिट कार्ड और ID साथ रखें, मोबाइल नहीं!

  • एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अनिवार्य है. मोबाइल पर दिखाया गया एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा.
  • ID प्रूफ साथ लाएं, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • परीक्षा केंद्र पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, ईयरफोन आदि को ले जाना सख्त मना है.

पहनावा और आचरण दोनों में बरतें सावधानी

  • परीक्षा में भारी जेवर, मेटल बेल्ट या ऐसे कपड़े पहनने से बचें जिनसे चेकिंग में परेशानी हो.
  • कोई किताब, नोट्स, लॉग टेबल या अन्य संदिग्ध सामग्री परीक्षा कक्ष में ले जाना मना है.
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें.
  • परीक्षा में अनुशासन बनाए रखें. किसी भी तरह की नकल या अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी, जिससे भविष्य की परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है.

UPSC की CAPF परीक्षा एक बड़ा अवसर है और इसके लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं, सही तैयारी और गाइडलाइंस का पालन भी जरूरी है. इसलिए कल की परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ जाएं, लेकिन हर निर्देश को ध्यान में रखते हुए. सफलता आपके कदम चूमेगी.