menu-icon
India Daily
share--v1

ये राज्य दे रहा PCS अफसर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Uttarakhand Public Service Commission: आज के समय में अधिकतर छात्रों का सपना आईएस और पीसीएस बनने का होता है. राज्य सरकारें पीसीएस लेवल की वैकेंसियां निकालती हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

auth-image
India Daily Live
Sarkari Naurki

UKPSC Pre Exam 2024: सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. यूकेपीएससी प्री परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप पीसीएस अफसर बनने का सपना देख रहें हैं तो यह आपके लिए बड़ा मौका हो सकता है. आइए इस भर्ती के संबंध में जरूरी जानकारी के बारे में जानते हैं.

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने कुल 189 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. प्री परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन बीते 14 मार्च से ही शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 3 अप्रैल है. अगर आप सिविल अधिकारी बनना चाहते हैं तो इससे पहले आवेदन कर दें.

आवेदन करते समय अगर कुछ गलती हो जाती है तो आप इसमें सुधार भी कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 9 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक खुली रहेंगी. इस बीच आप एप्लीकेशन फार्म में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं.

कितनी उम्र होनी चाहिए?

इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए. कुछ कैटेगरी को एज रिलैक्सेशन भी मिला हुआ है. आयु संबंधी छूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी फील्ड मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अदर स्टेट के उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस 172.30 रुपये है. वहीं, एससी, एसटी के लिए आवेदन फीस 82.30 रुपये और दिव्यांग के लिए आवेदन फीस 22.30 रुपये है.

किन-किन पदों पर निकली है भर्ती

डिप्टी कलेक्टर के 9 पद, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के 17, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड के 05, असिस्टेंट डिवीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के 01, डिस्ट्रिक्ट पंचायत राज ऑफिसर के 01 पद, एग्जीक्यूटिव ऑफीसर के 06 पद, डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर/स्टाफ ऑफिसर/ लॉ ऑफिसर के 58 पद, प्रोबेशन ऑफिसर के 01 पद और फाइनेंस ऑफिसर/ट्रेसरी ऑफिसर के 14 पदों पर भर्तियां निकली है.