SSC ने CGL Tier 2, GD और MTS परीक्षा का शेड्यूल किया जारी; यहां चेक करें
इन सरकारी भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा शेड्यूल एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों के अनुसार पंजीकरण कराना होगा.
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक तौर पर कई प्रमुख भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा कार्यक्रम 2 जनवरी 2026 को जारी किया गया, जिसमें सीजीएल 2025 (Tier-II), एमटीएस और हवलदार 2025 (CBIC और CBN), तथा कांस्टेबल (GD) 2026 और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) 2026 परीक्षा की तारीखें शामिल हैं.
जारी शेड्यूल के मुताबिक, ये परीक्षाएं अलग-अलग चरणों और तिथियों पर आयोजित की जाएंगी, ताकि लाखों उम्मीदवार बिना किसी भ्रम के अपनी तैयारी कर सकें. SSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, और परीक्षा केंद्र की जानकारी भी वहीं उपलब्ध होगी.
परीक्षा कब से शुरु
परीक्षा का शेड्यूल 18 जनवरी, 2026 (पहला दिन) को प्रथम प्रश्नपत्र, चतुर्थ भाग से शुरू होगा, जिसमें कौशल परीक्षण (DEST) शामिल होगा. 19 जनवरी, 2026 (दूसरा दिन) को प्रथम प्रश्नपत्र में भाग I (गणितीय क्षमता, तर्क और सामान्य बुद्धि), भाग II (अंग्रेजी भाषा, समझ और सामान्य ज्ञान) और भाग III (कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण) शामिल होंगे. उसी दिन सांख्यिकी विषय का द्वितीय प्रश्नपत्र भी आयोजित किया जाएगा.
आगामी परीक्षाओं के बारे में
अन्य आगामी परीक्षाओं के संबंध में, मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2025 4 फरवरी, 2026 से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए स्व-स्लॉटिंग प्रक्रिया 15 जनवरी, 2026 से शुरू होगी.
इसके अतिरिक्त, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) की परीक्षा, 2026 की शुरुआत 23 फरवरी, 2026 से अस्थायी आधार पर निर्धारित है. इस परीक्षा के लिए स्व-स्लॉटिंग की प्रारंभ तिथि की सूचना उचित समय पर दी जाएगी.
आधिकारिक वेबसाइट
इस बीच, एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला परीक्षा 2025 के शेष उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.