SSC JE Recruitment 2025: एसएससी ने JE पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें योग्यता और सैलेरी से जुड़ी डिटेल्स

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डोमेन के लिए है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपनी आवेदन फॉर्म SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. 

Pinterest
Princy Sharma

SSC Junior Engineer Recruitment 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डोमेन के लिए है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपनी आवेदन फॉर्म SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 22 जुलाई है. इसके बाद 26 से 28 जुलाई तक आवेदन सुधार विंडो भी खोली जाएगी.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1,340 वेकेंट पदों को भरा जाएगा. सिलेक्शन प्रोसेस में एक लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू शामिल होंगे. लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ताकि आयु सीमा, शैक्षिक योग्यताएं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सके.

SSC जूनियर इंजीनियर JE भर्ती 2025: पदों का विवरण

विभाग का नाम पद का नाम
केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
सीमा सड़क संगठन (BRO) जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
सैन्य इंजीनियर सेवा (MES) जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)
फरक्का बैरेज परियोजना (Farrakka Barrage Project) जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय (Brahmaputra Board) जूनियर इंजीनियर (सिविल)
पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय (Andaman Lakshadweep Harbour Works) जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)/ जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)

योग्यता

उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें. सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है, लेकिन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के लिए यह सीमा 32 वर्ष है.

सैलेरी

जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 35,400 रुपये की प्रारंभिक सैलेरी मिलेगा, इसके साथ ही 4,200 रुपये का ग्रेड पे होगा.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • 'Apply' पर क्लिक करें.
  • फिर 'SSC Junior Engineer Recruitment 2025' लिंक पर क्लिक करें.
  • यह आपको लॉगिन पेज पर भेजेगा, जहां आपको रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें.
  • सभी डिटेल सही से भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में, आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये आवेदन फीस है.
महिला उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मुक्त है.