menu-icon
India Daily

SSC CPO Final Result 2024: एसएससी सीपीओ का फाइनल रिजल्ट जारी, श्रेणीवार कट-ऑफ ऐसे करें चेक

SSC CPO SI Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CPO SI अंतिम परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लिए चयनित उम्मीदवार अब अपनी कट-ऑफ अंक और चयन सूची SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC CPO SI Result 2024
Courtesy: Pinterest

SSC CPO SI Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए अंतिम परिणाम 20 अक्टूबर 2025 को घोषित कर दिया है. यह अंतिम परिणाम उन सभी उम्मीदवारों के लिए अहम है जिन्होंने परीक्षा के विभिन्न चरण जैसे पेपर-1, पेपर-2, शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन को सफलतापूर्वक पूरा किया है. चयनित उम्मीदवार अब SSC की वेबसाइट से अपना परिणाम और संबंधित विवरण देख सकते हैं.

अंतिम परिणाम के साथ ही आयोग ने श्रेणीवार और जेंडर के अनुसार कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं. इन कट-ऑफ अंकों के आधार पर उम्मीदवार अपनी योग्यता और पद/बल की वरीयता के अनुसार चयन सूची में शामिल किए गए हैं. इस वर्ष कुल 22,246 उम्मीदवारों को अंतिम चयन प्रक्रिया में शामिल किया गया.

SSC CPO SI 2024 अंतिम परिणाम: एक नजर

अधिकारियों ने सभी चरणों की जाँच और योग्यता के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया. चयनित उम्मीदवार अब आधिकारिक PDF में अपना रोल नंबर देखकर परिणाम की पुष्टि कर सकते हैं.

चयनित उम्मीदवारों के पद

चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जाएगा;

  • दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक
  • BSF में उप-निरीक्षक
  • CISF में उप-निरीक्षक
  • CRPF में उप-निरीक्षक
  • ITBPF में उप-निरीक्षक
  • SSB में उप-निरीक्षक

पहले चरण का परिणाम

8 अगस्त 2025 को जारी परिणाम में 22,244 उम्मीदवारों (पुरुष-20,283 और महिला-1,885) को चिकित्सा परीक्षा में भाग लेने के लिए चुना गया था. बाद में कुछ सुधारों के कारण कुल उम्मीदवार 22,246 हो गए.

चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन

CAPF द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और चिकित्सा परीक्षा (DME/RME) 15 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई. सफल उम्मीदवार अब आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे.

कट-ऑफ अंक

SSC ने उम्मीदवारों की श्रेणी और जेंडर के अनुसार कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं. इन अंक आधार पर ही चयन सूची तैयार की जाती है.

रिजल्ट कैसे देखें

  1. SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर परिणाम टैब पर क्लिक करें.
  3. लिंक दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा 2024 में SI का अंतिम परिणाम चुनें.
  4. PDF में अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl + F का उपयोग करें.
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

मेडिकल और फिजिकल टेस्ट का महत्व

उम्मीदवारों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा पर निर्भर नहीं है. शारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन भी अंतिम चयन में अहम भूमिका निभाते हैं.

SSC CPO SI की तैयारी का महत्व

इस परीक्षा में चयनित होना प्रतियोगिता की उच्चतम स्तर की परीक्षा पास करने के बराबर है. सही योजना और मेहनत से उम्मीदवार CAPF और दिल्ली पुलिस जैसे प्रतिष्ठित बलों में नियुक्ति पा सकते हैं.