SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का एक और मौका, बढ़ गई आवेदन की तारीख; यहां जानिए पूरी डिटेल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है.

Pinterest
Meenu Singh

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. दरअसल स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, उनके लिए यह किसी अवसर से कम नहीं है. उम्मीदवार अब बढ़ाई गई नई तारीख तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 

इस तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं उम्मीदवार

बैंकिंग सेक्टर में मजबूत और सुरक्षित करियर बनाने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट  पर नोटिस जारी की है. अब  SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा कर 10 जनवरी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है उनके पास 10 जनवरी तक का समय है. 

फॉर्म भरने के लिए इन योग्यता का होना जरूरी

SBI SO भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. कुछ पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में अनुभव या प्रोफेशनल डिग्री भी मांगी जा सकती है. इसलिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े.

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए उम्मीदावर की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट भी दी जाएगी.

कितना है आवेदन शुल्क?

अब अगर आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ये शुल्क 750 रुपये है तो वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. बता दें आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है.

सैलरी और सुविधाएं

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा. केवल इतना ही नहीं सैलरी के अलावा उम्मीदवार को बैंक की ओर से कई तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी. साथ ही अनुभव और पद के अनुसार सैलरी भी बढ़ती है.

कैसे होगी चयन प्रक्रिया?

अब अगर उम्मीदवारों का चयन की बात की जाए तो यह शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा भी हो सकती है. हालांकि अंतिम चयन उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के Career सेक्शन में जाएं
  • Specialist Officer Recruitment लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी जानकारी भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.