RRB RPF Constable Result: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट का ऐलान, पीईटी के लिए 4000 के अधिक कैंडिडेट हुए सेलेक्ट
जान लें कि जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में है, उन्हें अब PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और PMT (शारीरिक मापदंड परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा. स्कोर कार्ड 20 जून से लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
RPF Constable Result 2025: अगर आप भी RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा में शामिल हुए थे तो यह आपके लिए अहम खबर है. बोर्ड की ओर से रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा को कंडक्ट करवाया था. ऑफिशियल रिपोर्ट की मानें तो परीक्षा में पूरे देशभर से करीब 22.96 लाख लोग शामिल हुए थे. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर आपको जाना होगा. रिजल्ट PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. RPF की ओर से जारी संयुक्त परिणाम PDF में श्रेणीवार कट-ऑफ अंक, कुल चयनित उम्मीदवारों की संख्या और योग्यता सूची शामिल है.
जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में है, उन्हें अब PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और PMT (शारीरिक मापदंड परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा. स्कोर कार्ड 20 जून से लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
कितने उम्मीदवार हुए क्वालिफाई?
इस बार कुल 42143 उम्मीदवार CBT परीक्षा पास कर अगले चरण के लिए चुने गए हैं;
- GEN (सामान्य) – 4621
- SC (अनुसूचित जाति) – 7446
- ST (अनुसूचित जनजाति) – 3381
- OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) – 20382
- अन्य श्रेणियां – 6313
RPF कांस्टेबल रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाना है.
- अगले चरण में CEN RPF-02/2024 (कॉन्स्टेबल): CBT परिणाम और कट-ऑफ स्कोर लिंक पर क्लिक करना है.
- तीसरे चरण में परिणाम PDF में आप डाउनलोड कर सकते हैं.
- Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें.
RPF स्कोर कार्ड 2025 ऐसे करें डाउनलोड
- इसके लिए आपको संबंधित RRB की वेबसाइट पर जाना होगा.
- CBT स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- कैप्चा कोड भरें और Login पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड खुल जाएगा.
और पढ़ें
- RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए जारी किया हॉल टिकट, ऐसे करें डाउनलोड
- BPSC 71st CCE 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई 71वीं सीसीई की भर्तियां, अब 1,264 पदों के लिए आवेदन शुरू
- JPSC Recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग ने 30 पदों पर निकाली वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू