menu-icon
India Daily

RRB Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सपना करें साकार, सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 368 रिक्तियां जारी की गई हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है. आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के तहत छूट दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
RRB Section Controller Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

RRB Section Controller Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यह भर्ती पे लेवल-6 (7th CPC) के अंतर्गत होगी और देशभर के विभिन्न RRBs में नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होकर 14 अक्तूबर 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी. उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य रेलवे में योग्य और सक्षम अभ्यर्थियों को शामिल करना है. सेक्शन कंट्रोलर की भूमिका संचालन और प्रबंधन में महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में यह अवसर उन युवाओं के लिए बेहद खास है जो स्थिर और प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश में हैं.

कुल पद और पात्रता मानदंड

आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 368 रिक्तियां जारी की गई हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है. आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के तहत छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

चयन चार चरणों में होगा;

  1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT): इसमें सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग से प्रश्न होंगे.
  2. दस्तावेज सत्यापन: मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी.
  3. मेडिकल टेस्ट: A2 मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार जांच होगी.
  4. फाइनल मेरिट लिस्ट: CBT, दस्तावेज और मेडिकल टेस्ट के आधार पर तैयार होगी.

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹500 है.

एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹250 रखा गया है.

आवेदन करने के लिए

उम्मीदवारों को संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CEN No. 04/2025 – Section Controller Recruitment लिंक पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन, डिटेल्स भरने, दस्तावेज अपलोड करने और शुल्क भुगतान के बाद आवेदन को सबमिट करना होगा.