menu-icon
India Daily

RRB ALP 2024: रेलवे लोको पायलट की Answer Key जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB ALP Answer Key: RRB ALP Answer Key 2024 पीडीएफ फॉर्मेट में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अगर उम्मीदवारों को Answer Key  में कोई गलती दिखाई देती है, तो वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
RRB ALP Answer Key 2024
Courtesy: Pinterest

RRB ALP Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 के सहायक लोको पायलट (ALP) परीक्षा की Answer Key जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं. यह आंसर की उम्मीदवारों को एग्जाम परफॉर्मेंस के बारे में अनुमान लगाने में मदद करेगा.

RRB ALP Answer Key 2024 पीडीएफ फॉर्मेट में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को अपनी registration number और birthdate का उपयोग करके अपने व्यक्तिगत प्रतिक्रिया पत्रिका डाउनलोड करनी होगी.

परीक्षा तीन शिफ्टों में पांच दिनों तक आयोजित की गई थी और इसे उम्मीदवारों और विषय एक्सपर्ट द्वारा मध्यम कठिनाई स्तर का माना गया. इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में 18,799 सहायक लोको पायलट पदों को भरा जाएगा.

डाउनलोड कैसे करें

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: [rrb.gov.in](http://rrb.gov.in)  
  • होमपेज पर 'RRB ALP Answer Key 2024' लिंक को खोजें.  
  • अपनी registration number और birth date  से लॉगिन करें.
  • Answer Key  और प्रतिक्रिया पत्रिका डाउनलोड करे.
  • आने वाले समय के लिए अपने पास सेव करें.

अगर उम्मीदवारों को Answer Key  में कोई गलती दिखाई देती है, तो वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए उचित प्रमाण देना जरूरी होगा और हर आपत्ति के लिए एक मामूली शुल्क लिया जाएगा. इसके साथ सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार RRB की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट्स के लिए नजर रखें ताकि जरूर जानकारी मिल सकें.