menu-icon
India Daily

Pushpa 2 के मेकर्स को लगा बड़ा झटका, रिलीज के साथ ही HD Quality में लीक हुई फिल्म, कमाई पर दिखेगा असर?

Pushpa 2 Leaked Online: Pushpa 2 Leaked Online: लंबे इंतजार के बाद, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.हालांकि, अपनी भव्य रिलीज के कुछ घंटों बाद ही, यह फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई, क्योंकि कई वेबसाइटों पर इसकी HD कॉपिस सामने आईं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pushpa 2 Leaked Online
Courtesy: Instagram

Pushpa 2 Leaked Online: लंबे इंतजार के बाद, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के जबरदस्त एक्शन और मनोरंजक कहानी ने फैंस को खुश कर दिया. हालांकि, अपनी भव्य रिलीज के कुछ घंटों बाद ही, यह फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई, क्योंकि कई वेबसाइटों पर इसकी HD कॉपिस सामने आईं है.

रिपोर्ट के अनुसार, मोस्ट अवेटेड सीक्वल को टोरेंट प्लेटफॉर्म और पायरेसी वेबसाइट जैसे कि इबोम्मा, मूवीरुलज़, समेत कई वेबसाइट पर लीक कर दिया गया.

लीक हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 

लीक के बावजूद, डायरेक्टर सुकुमार की पुष्पा 2 से उम्मीद है कि वह अपने पूर्ववर्ती पुष्पा: द राइज़ की शानदार सफलता के बाद बॉक्स-ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ देगी. अल्लू अर्जुन की पुष्पा राज, रश्मिका मंदाना द्वारा श्रीवल्ली और फहाद फासिल द्वारा भंवर सिंह शेखावत अभिनीत इस फिल्म ने अपने शानदार अभिनय, एक्शन से भरपूर सीन और भावनात्मक गहराई के लिए पहले ही काफी चर्चा बटोरी है.

फिल्म को लेकर शुरुआती रिएक्शन बेहद सकारात्मक रहे हैं, जिसमें फैंस ने अल्लू अर्जुन के शानदार अभिनय और सुकुमार के डायरेक्शन की जमकर तारीफ की है.

प्रोडक्शन हाउस ने नहीं किया रिएक्ट

प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने अभी तक लीक के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, इंडस्ट्री एक्सपर्ट फिल्म मेकर्स के प्रयासों की रक्षा करने और फिल्म इंडस्ट्री को वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए सख्त एंटी-पायरेसी उपायों की वकालत करना जारी रखते हैं.

इससे पहले, बाहुबली - द बिगिनिंग, कल्कि 2898 ई., गोएट और आदिपुरुष जैसी फिल्में भी पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं, जो इंडस्ट्री के सामने लगातार आ रही चुनौतियों को उजागर करती हैं.

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई

फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही है. एक चैनल से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि फिल्म पहले दिन 250 से 275 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. तेलुगु राज्यों में टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी और प्रीमियर शो की वजह से यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है.

फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पुष्पा 2 शाहरुख खान की जवान और यश की केजीएफ: चैप्टर 2 के कलेक्शन को पार कर सकती है. इसके साथ ही, इस फिल्म के गाने भी दर्शकों के बीच हिट हो गए हैं और यूट्यूब पर इन गानों को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.