पीएनबी में सुनहरा मौका, ग्रेजुएट बनें बैंक ऑफिसर, आवेदन की अंतिम तारीख करीब?
पंजाब नेशनल बैंक ने 750 लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पदों पर भर्ती निकाली है. ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अंतिम तारीख 23 नवंबर 2025 है.
नई दिल्ली: सरकारी बैंक की नौकरी हमेशा युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही है और अगर पद ऑफिसर लेवल का हो तो यह अवसर और भी खास हो जाता है. इसी तरह की वैकेंसी पंजाब नेशनल बैंक ने जारी की है. बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें अब आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक है.
अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना रखते हैं, तो यह मौका बिल्कुल भी हाथ से न जाने दें. पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 23 नवंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसके बाद आवेदन लिंक बंद हो जाएगा और उम्मीदवार इस अवसर से वंचित रह जाएंगे.
वैकेंसी का विवरण
पीएनबी ने 750 लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. ये पद JMGS-I ग्रेड में आते हैं. आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को उम्रसीमा में छूट मिलेगी. चयन लिखित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 48,480 रुपये से 85,920 रुपये मासिक बेसिक सैलरी मिलेगी.
योग्यता और अनुभव
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा बैंक के क्लेरिकल या ऑफिसर पद पर कम से कम एक साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है. यदि आप शैक्षिक योग्यता और अनुभव दोनों शर्तों को पूरा करते हैं, तभी आवेदन कर सकते हैं.
फीस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 1180 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 59 रुपये शुल्क निर्धारित है. आवेदन करते समय फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे.
लिखित परीक्षा कब होगी?
आवेदकों की लिखित परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है. इसके बादउम्मीदवारों का लोकल भाषा परीक्षण और इंटरव्यू होगा. अंतिम मेरिट सभी चरणों के आधार पर तैयार की जाएगी.
आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट pnb.bank.in पर जाएं
- Recruitment सेक्शन में जाकर Apply Online पर क्लिक करें
- आप IBPS पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे
- नाम, मोबाइल, ईमेल सहित बेसिक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
- शिक्षा और अनुभव संबंधित जानकारी भरें
- दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद प्रिंट निकाल लें