Success Story: सीनियर ने फटकारा तो छोड़ दी पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी, UPSC में हुए सलेक्ट, अब बनेंगे अधिकारी

Success Story: उदय कृष्ण रेड्डी ने 2023 का यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा क्रेक कर लिया. वे पहले पुलिस में कॉन्सटेबल की नौकरी करते थे. पुलिस विभाग के एक सीनियर अधिकारी से अपमानित होने के बाद इस्तीफा दे दिया.

India Daily Live
LIVETV

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. अब सलेक्ट हुए उम्मीदवारों की कहानियां छनकर सामने आ रही हैं. किसी ने गरीबी में पढ़ाई कि तो किसी ने अपमान के बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज में जाने की ठानी. ऐसी एक कहानी आंध्र प्रदेश के पुलिस कॉन्सटेबल उदय कृष्ण रेड्डी की है.

उदय कृष्ण रेड्डी ने 2023 का यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा क्रेक कर लिया. वे पहले पुलिस में कॉन्सटेबल की नौकरी करते थे. पुलिस विभाग के एक सीनियर अधिकारी से अपमान झेलने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी.  

सर्कर इंस्पेक्टर ने किया था अपमानित

2013 से 2018 तक उदय कृष्ण रेड्डी आंध्र प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी करते थे. 2018 में सर्कर इंस्पेक्टर ने 60 पुलिसकर्मियों के सामने उनका अपमान किया, इस अपमान से उदय इतने आहत हुए की इस्तीफा दे दिया और प्रण लिया कि एक दिन वो बड़ा अधिकारी बनेंगे. कॉन्स्टेबल पद से इस्तीफा देने के बाद उदय कृष्ण रेड्डी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और पूरा फोकस एक आईएएस अधिकारी बनने  पर लगाया. 

780वीं रैंक हासिल की

यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2023 में 780वीं रैंक हासिल की है. उदय कृष्ण रेड्डी ने कम ही उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया. उनकी दादी ने उन्हें पाला. बता दें कि इस बार आयोग की परीक्षा में 1016 उम्मीदवार पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में यूपी के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉपर बने हैं. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर डोनुरु अनन्या रेड्डी हैं.