IND Vs NZ

IIT दिल्ली में पढ़ाई, जापानी कंपनी से मिला ऑफर, पढ़े IPS अर्चित चांडक की Success Story

IPS Archit Chandak: अर्चित चांडक का जन्म शंकर नगर में हुआ है. उन्होंने आठवीं कक्षा तक भवन के भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर, सिविल लाइंस में पढ़ाई की थी. अर्चित चांडक के माता-पिता एमआईडीसी हिंगना के नागपुर टेक्नो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

Instagram
India Daily Live

Success Story Of IPS Archit Chandak: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. लाखों UPSC के उम्मीदवार उन लोगों की सराहना करते हैं जो ऐसा करने में सफल हो जाते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं  जिन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया है. हम बात कर रहें हैं IPS ऑफिसर अर्चित चांडक की जिन्होंने 2018 में पहले अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा क्लियर कर ली थी और AIR 184 हासिल की थी. 

अर्चित चांडक का जन्म शंकर नगर में हुआ है. उन्होंने आठवीं कक्षा तक भवन के भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर, सिविल लाइंस में पढ़ाई की थी. अर्चित चांडक के माता-पिता एमआईडीसी हिंगना के नागपुर टेक्नो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. भवन के बीपी विद्या मंदिर में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. 2012 में JEE एग्जाम में पास होने के बाद अर्चित ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया. लेकिन अर्चित ने  कॉलेज में रहते हुए सरकार के लिए काम करने और देश की सेवा करने का फैसला लिया. 

जापानी कंपनी से मिला ऑफर

जब अर्चित चांडक इंटर्न थे तभी एक जापानी कंपनी ने उन्हें 35 लाख रुपये की नौकरी का ऑफर दिया था. फिर भी उन्होंने इस पद को अस्वीकार कर दिया और इसके बजाय सिविल सेवा परीक्षा क्लियर करने के लिए UPSC की तैयारी शुरू कर दी. अपनी बैचलर की डिग्री हासिल करने के बाद, उन्होंने 2016 में अपनी तैयारी शुरू की. बता दें, अर्चित चांडक को शतरंज खेलना बहुत पसंद है. 

पुलिस बल में हुए शामिल

महाराष्ट्र के भुसावल के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में, उन्हें शुरुआत में स्टेशन हाउस ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया था. हाल ही में आईआईटीयन से आईपीएस अधिकारी बने अर्चित चांडक अपने गृहनगर नागपुर लौटे और उन्हें DCP नियुक्त किया गया है. उन्हें साइबर सेल और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) का नियंत्रण दिया गया है. 29 वर्षीय चांडक, शहरी पुलिस क्लब के सबसे नए सदस्य हैं, जो UPSC पास करने के बाद हेमंत नागराले, नीलेश भरणे और प्रशांत बुराडे जैसे अन्य लोगों के साथ पुलिस बल में शामिल हुए हैं.

 IAS सौम्या शर्मा से रचाई शादी

अर्चित चांडक की शादी IAS सौम्या शर्मा से हुई है, जो जिला परिषद नागपुर की सीईओ और UPSC की बैचमेट भी है.  सौम्या शर्मा ने 2018 में AIR 9 रैंक हासिल किया था. उन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा क्लियर की थी. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों फोटो भी पोस्ट करते रहते हैं. जहां अर्चित चांडक के इंस्टाग्राम पर 93K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं सौम्या शर्मा के लगभग 253K फॉलोअर्स हैं.