menu-icon
India Daily

IDBI Recruitment 2025: 676 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें कैसे-कैसे कर पाएंगे अप्लाई

चयनित उम्मीदवारों को जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड 'ओ') के पद पर नियुक्त किया जाएगा. कंपनी के लिए प्रारंभिक लागत (सीटीसी) 6.14 लाख रुपये से 6.50 लाख रुपये प्रति वर्ष (क्लास ए शहरों के लिए) के बीच होने का अनुमान है. बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेतन वृद्धि प्रदर्शन-आधारित होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 IDBI Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

 IDBI Recruitment 2025: बैंक में अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं तो आपके लिए यहां बेस्ट मौका है. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक में कई पदों पर आवेदन निकाले गए हैं. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 676 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है.

बैंकिंग क्षेत्र में जो लोग अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए सहा मौका है. कैंडिडेट यहां बताए गए आधिकारिक वेबसाइट - idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  ऑनलाइन आप आवेदन कर सकते हैं. आईडीबीआई भर्ती 2025 भर्ती के लिए अहम तारीखों का ऐलान किया गया है.

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने के लिए आपको लास्ट डेट (संशोधन और शुल्क भुगतान सहित): 20 मई, 2025
  • ऑनलाइन परीक्षा तिथि: 8 जून, 2025

आईडीबीआई भर्ती 2025: वेतन पैकेज

चयनित उम्मीदवारों को जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड 'ओ') के पद पर नियुक्त किया जाएगा. कंपनी के लिए प्रारंभिक लागत (सीटीसी) 6.14 लाख रुपये से 6.50 लाख रुपये प्रति वर्ष (क्लास ए शहरों के लिए) के बीच होने का अनुमान है. बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेतन वृद्धि प्रदर्शन-आधारित होगी.

चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन टेस्ट पैटर्न

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025 में दो चरण की चयन प्रक्रिया होगी जिसमें एक ऑनलाइन टेस्ट और उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होगा. 

ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों की तार्किक क्षमता, डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता के साथ-साथ कंप्यूटर/आईटी ज्ञान का आकलन किया जाएगा.

परीक्षा 120 मिनट की होगी, जिसमें सेक्शनल टाइमिंग और द्विभाषी विकल्प (अंग्रेजी को छोड़कर) होंगे. साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन और समग्र रूप से न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे. 

रिक्तियों की संख्या और ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बैंक द्वारा कट-ऑफ अंक निर्धारित किए जाएंगे. 

अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो पात्रता सत्यापन और दस्तावेज प्रस्तुत करने के अधीन होगा.

आईडीबीआई बैंक भर्ती 2025: आवेदन शुल्क 

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार: 250 रुपये (केवल सूचना शुल्क)
  • अन्य सभी श्रेणियां: 1050 रुपये (आवेदन शुल्क + सूचना शुल्क)

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी होने और अन्य अधिसूचनाओं के बारे में अपडेट के लिए नियमित रूप से आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.