menu-icon
India Daily

दिल्ली मेट्रो में ITI पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगी भर्ती, 6 नवंबर से शुरू होगी वॉक-इन स्क्रीनिंग

दिल्ली मेट्रो ने आईटीआई पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा टेक्नीशियन भर्ती निकाली है. वॉक-इन स्क्रीनिंग 6 नवंबर से चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में होगी.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
DMRC Technician Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए टेक्नीशियन पदों पर शानदार अवसर दिया है. इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन मेरिट और आरक्षण के आधार पर होगा. यह मौका उन युवाओं के लिए बेहतरीन है जो मेट्रो जैसी प्रतिष्ठित संस्था में काम करना चाहते हैं.

भर्ती के लिए वॉक-इन स्क्रीनिंग 6 नवंबर से विभिन्न शहरों में शुरू होगी. उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. डीएमआरसी ने इस संबंध में पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी की है.

वॉक-इन स्क्रीनिंग कब और कहां होगी?

स्क्रीनिंग 6 व 7 नवंबर को चेन्नई, 11 नवंबर को कोयंबटूर और 14 नवंबर को मदुरै में होगी. उम्मीदवार तय तिथियों पर दस्तावेजों सहित पहुंचें.

कौन कर सकता है आवेदन?

10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार जिन्होंने इलेक्ट्रिशियन, फिटर, या इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई 60% अंकों के साथ पास किया हो, वे आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा क्या रखी गई है?

1 अक्टूबर 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

कितनी सैलरी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को 27,014 रुपये प्रतिमाह सीटीसी मिलेगा, जिसमें परिवहन, आवास और अन्य भत्ते शामिल हैं.

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन केवल वॉक-इन स्क्रीनिंग और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया कैसी है?

यह भर्ती पूरी तरह ऑफलाइन है. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थान पर जमा करना होगा.

कितने पद हैं और कहां भर्ती होगी?

पदों की सटीक संख्या घोषित नहीं की गई है, लेकिन भर्ती चेन्नई मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए की जा रही है.

DMRC ने क्या कहा है?

डीएमआरसी ने कहा कि यह भर्ती युवाओं को रोजगार देने और मेट्रो प्रोजेक्ट्स में तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है.