menu-icon
India Daily

संजीव कपूर की तरह बने MasterChef, बस करें ये खास कोर्स, लाखों में मिलेगी सैलरी

MasterChef Salary: खाना बनाने भी एक टैलेंट होता है. कुछ लोग अपना करियर टैलेंट को लेकर बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपको खाना बनाना पसंद है तो मास्टरशेफ बन सकते हैं. मास्टरशेफ बनने के लिए कई तरह कोर्स मौजूद हैं. मास्टर शेफ बनने के बाद शानदार सैलरी मिलती है. इस फील्ड में आपको लगभग 1 लाख तक सैलरी मिल सकती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Master Chef Courses
Courtesy: Freepik

How To Become Master Chef: जीवन में लोगों के पास कई तरह की हॉबी होती है. कुछ की क्रिकेट खेलना हॉबी होती है को कुछ को पेंटिंग करना पसंद होता है. वहीं कुछ लोगों को खाना बनाना बेहद पसंद होता है. ऐसे में लोगों की इच्छा होती है कि वे हॉबी से जुड़े हुए अपना करियर बनाएं. स्वादिष्ट खाना बनाना भी एक टैलेंट होता है. अगर आपके पास स्किल है तो मास्टरशेफ में अपना करियर बना सकते हैं. 

क्या आपका मास्टरशेफ बनने का सपना है? अगर हां, तो इस आर्टीकल को जरूर पढ़ें. यहां हम आपको मास्टर शेफ बनने के लिए सभी जुड़ी जानकारी के बारे में बताएंगे. मास्टर शेफ बनने के लिए आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं. मास्टर शेफ का टैग हासिल करने के बाद आप लाखों में कमा सकते हैं.  होटल इंडस्ट्री में मास्टर शेफ की खूब डिमांड होती है जिसमें उन्हें अच्छा पैकेज भी मिलता है. 

मास्टरशेफ बनने के लिए करें ये कोर्स

मास्टरशेफ के लिए कैंडिडेट हॉस्पिटेलिटी में सर्टिफिकेट, होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट जैसे कोर्स कर सकते हैं. इनमें हॉस्पिटेलिटी एंड होटल मैनेजमेंट में B.Sc, कैटरिंग साइंस एंड होटल मैनेजमेंट में B.Sc,फूड प्रोडक्शन एंड पैटिसरी में सर्टिफिकेट कोर्स, कलनरी आर्ट्स में डिप्लोमा, B.A में कलनरी आर्ट्स के अलावा भी कई कोर्स कर सकते हैं. बता दें, ये सभी कोर्स डिप्लोमा और डिग्री के हैं. 

मास्टर शेफ की सैलरी

जो लोग बड़े हॉटेल में काम करते हैं उन शेफ की सैलरी 1 लाख तक होती है. स्टार होटल के शेफ की बात करें तो उन्हें महिने की सैलरी  3 से 4 लाख रुपये मिल सकती है. हालंकि मास्टर शेफ की पूरी सैलरी उनके टैलेंट, स्किल्स और अनुभव पर डिपेंड करते हैं.