menu-icon
India Daily

CG fire department recruitment 2025: स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन सहित कुल 295 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग ने वर्ष 2025 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CG fire department recruitment 2025
Courtesy: X

CG fire department recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग ने वर्ष 2025 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की घोषणा की है. स्टेशन ऑफिसर, फायरमैन, ड्राइवर, मैकेनिक जैसे 295 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 31 जुलाई 2025 तक चलेगी. आवेदन पत्र में सुधार के लिए 10 अगस्त 2025 तक का समय दिया जाएगा. यह भर्ती छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए एक शानदार अवसर है. 

छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग ने विभिन्न पदों के लिए कुल 295 रिक्तियां निकाली हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cghgcd.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. इसमें स्टेशन ऑफिसर- 21, ड्राइवर-14, ड्राइवर कम ऑपरेटर- 86, फायरमैन- 117, स्टोर कीपर- 32, मैकेनिक- 02, वाचमैन ऑपरेटर- 19 और वायरलैस ऑपरेटर के 4 पद शामिल हैं. 

योग्यता और शैक्षणिक मापदंड

इस भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. स्टेशन ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अग्निशमन में बी.एससी या बी.ई की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. वहीं, फायरमैन, ड्राइवर, स्टोर कीपर, वाचमैन ऑपरेटर, और वायरलैस ऑपरेटर जैसे पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ड्राइवर पद के लिए भारी मोटर वाहन चालक लाइसेंस अनिवार्य है. सभी उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना चाहिए.

आयु सीमा और शारीरिक मापदंड

1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.

शारीरिक मापदंड इस प्रकार हैं:

ऊंचाई: पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 168 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 153 सेमी.

सीना: पुरुषों के लिए बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी। एसटी वर्ग के लिए बिना फुलाए 76 सेमी और फुलाने पर 81 सेमी।.

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

चयन प्रक्रिया में आवेदन पत्रों की छानबीन, शारीरिक माप, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, और अंतिम मेरिट सूची शामिल होगी.

आवेदन शुल्क इस प्रकार है:

अनारक्षित/ओबीसी: 300 रुपये

एससी/एसटी: 200 रुपये

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://cghgcd.gov.in पर विजिट करें.