menu-icon
India Daily

Car Designer Career Tips: गाड़ियों का शौक आपको बना सकता है करोड़पति, कार डिजाइनर बनने का जानें पूरा रोडमैप

Career Tips: कार डिजाइनिंग में करियर बनाने वाले युवाओं की शुरुआती सैलरी भी काफी आकर्षक होती है. शुरुआत में ही एक कार डिजाइनर को सालाना करीब 2.5 लाख रुपये तक का पैकेज मिल सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Career Tips
Courtesy: Gemini

Career Tips: कुछ लोग डॉक्टर तो कुछ लोग इंजीनियर तो कुछ लोग पुलिस बनना चाहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप कार डिजाइनर भी बन सकते हैं. इसमें मेहनत तो है लेकिन जमकर कमाई होती है. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है. जो लोग कार लवर हैं उनके लिए तो यह बेस्ट है. 

ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग आज के युवाओं के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन बनकर उभर रहा है. इस फील्ड में आपको क्रिएटिव होने के साथ-साथ टेक्निकल नॉलेज और इनोवेटिव भी होना होगा. अगर आप भी इच्छुक हैं इस सेगमेंट में अपना करियर बनाने के तो यहां आपके लिए काम की खबर है. 

कौन बन सकता है कार डिजाइनर

कार डिजाइनर बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में मैथ्स जैसे विषयों में अच्छे अंक लाने जरूरी हैं. इसके बाद ट्रांसपोर्टेशन डिजाइन या इंडस्ट्रियल डिजाइन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होती है. क्रिएटिविटी को निखारने के लिए 3D ड्रॉइंग क्लासेज लेना फायदेमंद हो सकता है. जो छात्र और आगे बढ़ना चाहते हैं, वे पोस्ट-ग्रेजुएशन में इंडस्ट्रियल डिजाइन चुन सकते हैं.

कोर्स के बाद कहां मिलेगी नौकरी

इस फील्ड में करियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है. उम्मीदवार आर्किटेक्ट, प्रोडक्ट डिजाइनर, ड्राफ्टर या ऑटोमोटिव इंजीनियर बन सकते हैं. इसके अलावा ग्राफिक डिजाइन फर्म, ऑटोमोबाइल कंपनियां, आईटी कंपनियां, आर्किटेक्चरल फर्म और प्रोडक्शन हाउस में भी शानदार अवसर मौजूद हैं.

कितनी होगी सैलरी?

कार डिजाइनिंग में करियर बनाने वाले युवाओं की शुरुआती सैलरी भी काफी आकर्षक होती है. शुरुआत में ही एक कार डिजाइनर को सालाना करीब 2.5 लाख रुपये तक का पैकेज मिल सकता है. वहीं अनुभव और स्किल्स बढ़ने के साथ सैलरी 10 से 20 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. सिर्फ 1-2 साल काम करने के बाद ही उम्मीदवार 8 से 10 लाख रुपये सालाना कमाने लगते हैं.

कहां से करें कोर्स

भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थान कार डिजाइनिंग और ऑटोमोबाइल डिजाइनिंग के कोर्स ऑफर करते हैं. इनमें प्रमुख हैं;

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, मुंबई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, बैंगलोर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद